Wednesday, May 30, 2018

CBSE PORTAL : (Download) CBSE Class-12 Sample Paper And Marking Scheme 2017-18 : Physics

CBSE PORTAL : (Download) CBSE Class-12 Sample Paper And Marking Scheme 2017-18 : Physics

Link to CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community

(Download) CBSE Class-12 Sample Paper And Marking Scheme 2017-18 : Physics

Posted: 30 May 2018 01:08 AM PDT

(Download) CBSE Class-12 Sample Paper And Marking Scheme 2017-18 : Physics

Sample Question Paper (PHYSICS)
CLASS-XII (2017-18)

Time Allowed: 3Hours

Maximum Marks: 70
General Instructions
1. All questions are compulsory. There are 26 questions in all.
2. This question paper has five sections: Section A, Section B, Section C, Section D and Section E.
3. Section A contains five questions of one mark each, Section B contains five questions of two marks each, Section C contains twelve questions of three marks each, Section D contains one value based question of four marks and Section E contains three questions of five marks each.
4. There is no overall choice. However, an internal choice has been provided in one question of two marks, one question of three marks and all the three questions of five marks weightage. You have to attempt only one of the choices in such questions.
5. You may use the following values of physical constants wherever necessary.

Section – A

1. In the given figure, charge +Q is placed at the centre of a dotted circle. Work done in taking another charge +q from A to B is W1 and from B to C is W2. Which one of the following is correct: W1 > W2, W1=W2 and W1 < W2?


2. Plot a graph showing the variation of current ‘I’ versus resistance ‘R’, connected to a cell of emf E and internal resistance ‘r’.
3. State the factors on which the refractive index of a material medium for a given wavelength depends.
4. Sketch the emergent wavefront.


5. In the wave picture of light, intensity of light is determined by square of the amplitude of wave. What determines the intensity of light in the photon picture of light?

Section – B

6. (a)An alternating voltage E = Eo sinωt is applied to a circuit containing a resistor R connected in series with a black box. The current in the circuit is found to be I = Io sin (ωt + π/4).

Click Here To Download Full Sample Paper

Click Here To Download Full Marking Scheme

CBSE (Class XII) Previous Year Papers Printed Books

<<Go Back To Main Page 

(Download) CBSE Class-10 Sample Paper And Marking Scheme 2017-18 : (Nepali)

Posted: 30 May 2018 01:05 AM PDT

NCERT Hindi Question Paper (Class - 10)

Posted: 30 May 2018 12:13 AM PDT

NCERT  Hindi Question Paper (Class-10)


Chapter 1 Soor Das ke Pad


1- गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है?

2- उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है?

3- गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं?

4- उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?

5- ‘मरजादा न लही’ के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?

6- कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है?

7- गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है?

8- प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों का योग-साधना के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट करें।

9- गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?

10- गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा लेने की बात कहती हैं?

11- गोपियों ने अपने वाव्फ़चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्धव को परास्त कर दिया, उनके वाव्फ़चातुर्य की विशेषताएँ लिखिए?

12- संकलित पदों को ध्यान में रखते हुए सूर के भ्रमरगीत की मुख्य विशेषताएँ बताइए? रचना और अभिव्यक्ति

13- गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं, आप अपनी कल्पना से और तर्क दीजिए।

14- उद्धव ज्ञानी थे, नीति की बातें जानते थे_ गोपियों के पास ऐसी कौन-सी शक्ति थी जो उनके वाव्फ़चातुर्य में मुखरित हो उठी?

15- गोपियों ने यह क्यों कहा कि हरि अब राजनीति पढ़ आए हैं? क्या आपको गोपियों के इस कथन का विस्तार समकालीन राजनीति में नजर आता है,
स्पष्ट कीजिए। पाठेतर सक्रियता प्रस्तुत पदों की सबसे बड़ी विशेषता है गोपियों की ‘वाग्विदग्धता’। आपने ऐसे और चरित्रें के बारे में पढ़ा या सुना होगा जिन्होंने अपने वाव्फ़चातुर्य के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई_ जैसेμबीरबल, तेनालीराम, गोपालभाँड, मुल्ला नसीरुद्दीन आदि। अपने किसी मनपसंद चरित्र के कुछ किस्से संकलित कर एक अलबम तैयार करें। सूर रचित अपने प्रिय पदों को लय व ताल के साथ गाएँ।

रचना और अभिव्यक्ति

13- गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं, आप अपनी कल्पना से और तर्क दीजिए।

14- उद्धव ज्ञानी थे, नीति की बातें जानते थे_ गोपियों के पास ऐसी कौन-सी शक्ति थी जो उनके वाव्फ़चातुर्य में मुखरित हो उठी?

15- गोपियों ने यह क्यों कहा कि हरि अब राजनीति पढ़ आए हैं? क्या आपको गोपियों के इस कथन का विस्तार समकालीन राजनीति में नजर आता है, स्पष्ट कीजिए।


Chapter 2 Ram Lakshman Parshuram Samvad


राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद

प्रश्न-अभ्यास

1- परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए?

2- परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।

3- लक्ष्मण और परशुराम के संवाद का जो अंश आपको सबसे अच्छा लगा उसे अपने शब्दों में संवाद शैली में लिखिए।

4- परशुराम ने अपने विषय में सभा में क्या-क्या कहा, निम्न पद्यांश के आधार पर लिखिएμ
बाल ब्रह्मचारी अति कोही।
भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही।
सहसबाहुभुज छेदनिहारा।
बिस्वबिदित क्षत्रियकुल द्रोही।।
बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही।।
परसु बिलोकु महीपकुमारा।।
मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीसकिसोर।
गर्भन्ह के अर्भक दलन परसु मोर अति घोर।।

5- लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएँ बताईं?

6- साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बेहतर है। इस कथन पर अपने विचार लिखिए।

7- भाव स्पष्ट कीजिएμ
(क) बिहसि लखनु बोले मृदु बानी। अहो मुनीसु महाभट मानी।।
पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारू। चहत उड़ावन फूंँकि पहारू।।

(ख) इहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं।।
देखि कुठारु सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना।।

(ग) गाधिसूनु कह हृदय हसि मुनिहि हरियरे सूझ।
अयमय खाँड़ न ऊखमय अजहुँ न बूझ अबूझ।।

8- पाठ के आधार पर तुलसी के भाषा सौंदर्य पर दस पंक्तियाँ लिखिए।

9- इस पूरे प्रसंग में व्यंग्य का अनूठा सौंदर्य है। उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए।

10- निम्नलिखित पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार पहचान कर लिखिएμ
(क) बालकु बोलि बधौं नहि तोही।

(ख) कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा।

(ग) तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा।
बार बार मोहि लागि बोलावा।।

(घ) लखन उतर आहुति सरिस भृगुबरकोपु कृसानु।
बढ़त देखि जल सम बचन बोले रघुकुलभानु।।

रचना और अभिव्यक्ति

11- फ्सामाजिक जीवन में क्रोध की जरूरत बराबर पड़ती है। यदि क्रोध न हो तो मनुष्य दूसरे के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से कष्टों की चिर-निवृत्ति का उपाय ही न कर सके।य्
आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी का यह कथन इस बात की पुष्टि करता है कि क्रोध हमेशा नकारात्मक भाव तुलसीदास


Chapter 3 Dev ke Saviaya aur Kavitt


प्रश्न-अभ्यास

1- कवि ने ‘श्रीब्रजदूलह’ किसके लिए प्रयु क्त किया है और उन्हें संसार रूपी मंदिर का दीपक क्यों कहा है?

2- पहले सवैये में से उन पंक्तियों को छाँटकर लिखिए जिनमें अनुप्रास और रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है?

3- निम्नलिखित पंक्तियों का काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिएμ
पाँयनि नूपुर मंजु बजैं, कटि किकिनि कै धुनि की मधुराई।
साँवरे अंग लसै पट पीत, हिये हुलसै बनमाल सुहाई।

4- दूसरे कवित्त के आधार पर स्पष्ट करें कि ऋतुराज वसंत के बाल-रूप का वर्णन परंपरागत वसंत वर्णन से किस प्रकार भिन्न है।

5- ‘प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै’μ इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।

6- चाँदनी रात की सुंदरता को कवि ने किन-किन रूपों में देखा है?

7- ‘प्यारी राधिका को प्रतिबिब सो लगत चंद’μइस पंक्ति का भाव स्पष्ट करते हुए बताएँ कि इसमें कौन-सा अलंकार है?

8- तीसरे कवित्त के आधार पर बताइए कि कवि ने चाँदनी रात की उज्ज्वलता का वर्णन करने के लिए किन-किन उपमानों का प्रयोग किया है?

9- पठित कविताओं के आधार पर कवि देव की काव्यगत विशेषताएँ बताइए।

रचना और अभिव्यक्ति

10- आप अपने घर की छत से पूर्णिमा की रात देखिए तथा उसके सौंदर्य को अपनी कलम से शब्दबद्ध कीजिए।

पाठेतर सक्रियता

भारतीय ऋतु चक्र में छह ऋतुएँ मानी गई हैं, वे कौन-कौन सी हैं?
‘ग्लोबल वार्मिंग’ के कारण ऋतुओं में क्या परिवर्तन आ रहे हैं? इस समस्या से निपटने के लिए
आपकी क्या भूमिका हो सकती है?


Chapter 4 Jai Sankar Prasad Atmkadya


जयशंकर प्रसाद आत्मकथ्य

प्रश्न-अभ्यास

1- कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहता है?

2- आत्मकथा सुनाने के संदर्भ में ‘अभी समय भी नहीं’ कवि ऐसा क्यों कहता है?

3- स्मृति को ‘पाथेय’ बनाने से कवि का क्या आशय है?

4- भाव स्पष्ट कीजिएμ
(क) मिला कहाँ वह सुख जिसका मैं स्वप्न देखकर जाग गया।
आलिगन में आते-आते मुसक्या कर जो भाग गया।

(ख) जिसके अरुण कपोलों की मतवाली सुंदर छाया में।
अनुरागिनी उषा लेती थी निज सुहाग मधुमाया में।

5- ‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ, मधुर चाँदनी रातों की’μकथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?

6- ‘आत्मकथ्य’ कविता की काव्यभाषा की विशेषताएँ उदाहरण सहित लिखिए।

7- कवि ने जो सुख का स्वप्न देखा था उसे कविता में किस रूप में अभिव्यक्त किया है?

रचना और अभिव्यक्ति

8- इस कविता के माध्यम से प्रसाद जी के व्यक्तित्व की जो झलक मिलती है, उसे अपने शब्दों में लिखिए।

9- आप किन व्यक्तियों की आत्मकथा पढ़ना चाहेंगे और क्यों?

10- कोई भी अपनी आत्मकथा लिख सकता है। उसके लिए विशिष्ट या बड़ा होना जरूरी नहीं। हरियाणा राज्य के गुड़गाँव में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली बेबी हालदार की आत्मकथा फ्आलो अांधारिय् बहुतों के द्वारा सराही गई। आत्मकथात्मक शैली में अपने बारे में कुछ लिखिए।

पाठेतर सक्रियता

किसी भी चर्चित व्यक्ति का अपनी निजता को सार्वजनिक करना या दूसरों का उनसे ऐसी अपेक्षा करना सही हैμइस विषय के पक्ष-विपक्ष में कक्षा में चर्चा कीजिए।
बिना ईमानदारी और साहस के आत्मकथा नहीं लिखी जा सकती। गांधी जी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ पढ़कर पता लगाइए कि उसकी क्या-क्या विशेषताएँ हैं?


Chapter 5 Suryakant Tripathi Nirala Utsah


उत्साह

प्रश्न-अभ्यास

1- कवि बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर ‘गरजने’ के लिए कहता है, क्यों?

2- कविता का शीर्षक उत्साह क्यों रखा गया है?

3- कविता में बादल किन-किन अर्थों की ओर संकेत करता है?

4- शब्दों का ऐसा प्रयोग जिससे कविता के किसी खास भाव या दृश्य में ध्वन्यात्मक प्रभाव पैदा हो, नाद-सौंदर्य कहलाता है। उत्साह कविता में ऐसे कौन-से शब्द हैं जिनमें नाद-सौंदर्य मौजूद है, छाँटकर लिखें।

रचना और अभिव्यक्ति

5- जैसे बादल उमड़-घुमड़कर बारिश करते हैं वैसे ही कवि के अंतर्मन में भी भावों के बादल उमड़-घुमड़कर कविता के रूप में अभिव्यक्त होते हैं। ऐसे ही किसी प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर अपने उमड़ते भावों को कविता में उतारिए।

पाठेतर सक्रियता

बादलों पर अनेक कविताएँ हैं। कुछ कविताओं का संकलन करें और उनका चित्रंकन भी कीजिए। अट नहीं रही है

1- छायावाद की एक खास विशेषता है अंतर्मन के भावों का बाहर की दुनिया से सामंजस्य बिठाना। कविता की किन पंक्तियों को पढ़कर यह धारणा पुष्ट होती है? लिखिए।

2- कवि की आँख फागुन की सुंदरता से क्यों नहीं हट रही है?

3- प्रस्तुत कविता में कवि ने प्रकृति की व्यापकता का वर्णन किन रूपों में किया है?

4- फागुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है?

5- इन कविताओं के आधार पर निराला के काव्य-शिल्प की विशेषताएँ लिखिए।

रचना और अभिव्यक्ति

6- होली के आसपास प्रकृति में जो परिवर्तन दिखाई देते हैं, उन्हें लिखिए।


Chapter 6 Yah Dandurit Muskan


यह दंतुरित मुसकान

यह दंतुरित मुसकान

1- बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

2- बच्चे की मुसकान और एक बड़े व्यक्ति की मुसकान में क्या अंतर है?

3- कवि ने बच्चे की मुसकान के सौंदर्य को किन-किन बिबों के माध्यम से व्यक्त किया है?

4- भाव स्पष्ट कीजिएμ
(क) छोड़कर तालाब मेरी झाेंपड़ी में खिल रहे जलजात।
(ख) छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बाँस था कि बबूल?

रचना और अभिव्यक्ति

5- मुसकान और क्रोध भिन्न-भिन्न भाव हैं। इनकी उपस्थिति से बने वातावरण की भिन्नता का चित्रण कीजिए।

6- दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।

7- बच्चे से कवि की मुलाकात का जो शब्द-चित्र उपस्थित हुआ है उसे अपने शब्दों में लिखिए।

पाठेतर सक्रियता

आप जब भी किसी बच्चे से पहली बार मिलें तो उसके हाव-भाव, व्यवहार आदि को सूक्ष्मता से देखिए और उस अनुभव को कविता या अनुच्छेद के रूप में लिखिए।

1- कवि के अनुसार फसल क्या है?
2- कविता में फसल उपजाने के लिए आवश्यक तत्वों की बात कही गई है। वे आवश्यक तत्व कौन-कौन से हैं?
3- फसल को ‘हाथों के स्पर्श की गरिमा’ और ‘महिमा’ कहकर कवि क्या व्यक्त करना चाहता है?

4- भाव स्पष्ट कीजिएμ
(क) रूपांतर है सूरज की किरणों का सिमटा हुआ संकोच है हवा की थिरकन का!
रचना और अभिव्यक्ति

5- कवि ने फसल को हजार-हजार खेतों की मि‘ी का गुण-धर्म कहा हैμ
(क) मि‘ी के गुण-धर्म को आप किस तरह परिभाषित करेंगे?
(ख) वर्तमान जीवन शैली मि‘ी के गुण-धर्म को किस-किस तरह प्रभावित करती है?
(ग) मि‘ी द्वारा अपना गुण-धर्म छोड़ने की स्थिति में क्या किसी भी प्रकार के जीवन की कल्पना की जा सकती है?
(घ) मि‘ी के गुण-धर्म को पोषित करने में हमारी क्या भूमिका हो सकती है?

पाठेतर सक्रियता

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिट मीडिया द्वारा आपने किसानों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ सुना, देखा और पढ़ा होगा। एक सुदृढ़ कृषि-व्यवस्था के लिए आप अपने सुझाव देते हुए अखबार के संपादक को पत्र लिखिए। फसलों के उत्पादन में महिलाओं के योगदान को हमारी अर्थव्यवस्था में महत्त्व क्यों नहीं दिया जाता है? इस बारे में कक्षा में चर्चा कीजिए।


Chapter 7 Chaya Mat Chhoona


छाया मत छूना

प्रश्न-अभ्यास

1- कवि ने कठिन यथार्थ के पूजन की बात क्यों कही है?

2- भाव स्पष्ट कीजिएμ
प्रभुता का शरण-बिब केवल मृगतृष्णा है,
हर चंद्रिका में छिपी एक रात कृष्णा है।

3- ‘छाया’ शब्द यहाँ किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है? कवि ने उसे छूने के लिए मना क्यों किया है?

4- कविता में विशेषण के प्रयोग से शब्दों के अर्थ में विशेष प्रभाव पड़ता है, जैसे कठिन यथार्थ। कविता में आए ऐसे अन्य उदाहरण छाँटकर लिखिए और यह भी लिखिए कि इससे शब्दों के अर्थ में क्या विशिष्टता पैदा हुई?

5- ‘मृगतृष्णा’ किसे कहते हैं, कविता में इसका प्रयोग किस अर्थ में हुआ है?

6- ‘बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि ले’ यह भाव कविता की किस पंक्ति में झलकता है?

7- कविता में व्यक्त दुख के कारणों को स्पष्ट कीजिए।

रचना और अभिव्यक्ति

8- ‘जीवन में हैं सुरंग सुधियाँ सुहावनी’, से कवि का अभिप्राय जीवन की मधुर स्मृतियों से है। आपने अपने जीवन की कौन-कौन सी स्मृतियाँ संजो रखी हैं?

9- ‘क्या हुआ जो खिला फूल रस-बसंत जाने पर?’ कवि का मानना है कि समय बीत जाने पर भी उपलब्धि मनुष्य को आनंद देती है। क्या आप ऐसा मानते हैं? तर्क सहित लिखिए।

प्रश्न-अभ्यास

1- कवि ने कठिन यथार्थ के पूजन की बात क्यों कही है?

2- भाव स्पष्ट कीजिएμ
प्रभुता का शरण-बिब केवल मृगतृष्णा है,
हर चंद्रिका में छिपी एक रात कृष्णा है।

3- ‘छाया’ शब्द यहाँ किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है? कवि ने उसे छूने के लिए मना क्यों किया है?

4- कविता में विशेषण के प्रयोग से शब्दों के अर्थ में विशेष प्रभाव पड़ता है, जैसे कठिन यथार्थ। कविता में आए ऐसे अन्य उदाहरण छाँटकर लिखिए और यह भी लिखिए कि इससे शब्दों के अर्थ में क्या विशिष्टता पैदा हुई?

5- ‘मृगतृष्णा’ किसे कहते हैं, कविता में इसका प्रयोग किस अर्थ में हुआ है?

6- ‘बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि ले’ यह भाव कविता की किस पंक्ति में झलकता है?

7- कविता में व्यक्त दुख के कारणों को स्पष्ट कीजिए।

रचना और अभिव्यक्ति

8- ‘जीवन में हैं सुरंग सुधियाँ सुहावनी’, से कवि का अभिप्राय जीवन की मधुर स्मृतियों से है। आपने अपने जीवन की कौन-कौन सी स्मृतियाँ संजो रखी हैं?

9- ‘क्या हुआ जो खिला फूल रस-बसंत जाने पर?’ कवि का मानना है कि समय बीत जाने पर भी उपलब्धि मनुष्य को आनंद देती है। क्या आप ऐसा मानते हैं? तर्क सहित लिखिए।

पाठेतर सक्रियता

आप गर्मी की चिलचिलाती धूप में कभी सप् ़ शफ़र करें तो दूर सड़क पर आपको पानी जैसा दिखाई देगा पर पास पहुँचने पर वहाँ कुछ नहीं होता। अपने जीवन में भी कभी-कभी हम सोचते कुछ हैं, दिखता कुछ है लेकिन वास्तविकता कुछ और होती है। आपके जीवन में घटे ऐसे किसी अनुभव को अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर अभिव्यक्त कीजिए।

कवि गिरिजाकुमार माथुर की ‘पंद्रह अगस्त’ कविता खोजकर पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।

आप गर्मी की चिलचिलाती धूप में कभी सप् ़ शफ़र करें तो दूर सड़क पर आपको पानी जैसा दिखाई देगा पर पास पहुँचने पर वहाँ कुछ नहीं होता। अपने जीवन में भी कभी-कभी हम सोचते कुछ हैं, दिखता कुछ है लेकिन वास्तविकता कुछ और होती है। आपके जीवन में घटे ऐसे किसी अनुभव को अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर अभिव्यक्त कीजिए। कवि गिरिजाकुमार माथुर की ‘पंद्रह अगस्त’ कविता खोजकर पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।


Chapter 8 kanyadan


कन्यादान

प्रश्न-अभ्यास

1- आपके विचार से माँ ने ऐसा क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना?

2- ‘आग रोटियाँ सेंकने के लिए है जलने के लिए नहीं’
(क) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है?
(ख) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों जरूरी समझा?

3- ‘पाठिका थी वह धुँधले प्रकाश की कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों की’ इन पंक्तियों को पढ़कर लड़की की जो छवि आपके सामने उभरकर आ रही है उसे शब्दबद्ध कीजिए।

4- माँ को अपनी बेटी ‘अंतिम पूँजी’ क्यों लग रही थी?

5- माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी?

रचना और अभिव्यक्ति

6- आपकी दृष्टि में कन्या के साथ दान की बात करना कहाँ तक उचित है?

पाठेतर सक्रियता

‘स्त्री को सौंदर्य का प्रतिमान बना दिया जाना ही उसका बंधन बन जाता है’μइस विषय पर कक्षा में चर्चा कीजिए।

यहाँ अफगानी कवयित्री मीना किश्वर कमाल की कविता की कुछ पंक्तियाँ दी जा रही हैं। क्या आपको कन्यादान कविता से इसका कोई संबंध दिखाई देता है?


Chapter 9 Sangatkar


संगतकार

प्रश्न-अभ्यास

1- संगतकार के माध्यम से कवि किस प्रकार के व्यक्तियों की ओर संकेत करना चाह रहा है?

2- संगतकार जैसे व्यक्ति संगीत के अलावा और किन-किन क्षेत्रें में दिखाई देते हैं?

3- संगतकार किन-किन रूपों में मुख्य गायक-गायिकाओं की मदद करते हैं?

4- भाव स्पष्ट कीजिएμ और उसकी आवाज में जो एक हिचक साप़् शफ़ सुनाई देती है या अपने स्वर को ऊँचा न उठाने की जो कोशिश है उसे विफलता नहीं उसकी मनुष्यता समझा जाना चाहिए।

5- किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने वाले लोगों को अनेक लोग तरह-तरह से अपना योगदान देते हैं। कोई एक उदाहरण देकर इस कथन पर अपने विचार लिखिए।

6- कभी-कभी तारसप्तक की ऊँचाई पर पहुँचकर मुख्य गायक का स्वर बिखरता नजर आता है उस समय संगतकार उसे बिखरने से बचा लेता है। इस कथन के आलोक में संगतकार की विशेष भूमिका को स्पष्ट कीजिए।

7- सफलता के चरम शिखर पर पहुँचने के दौरान यदि व्यक्ति लड़खड़ाता है तब उसे सहयोगी किस तरह सँभालते हैं?\

रचना और अभिव्यक्ति

8- कल्पना कीजिए कि आपको किसी संगीत या नृत्य समारोह का कार्यक्रम प्रस्तुत करना है लेकिन आपके सहयोगी कलाकार किसी कारणवश नहीं पहुँच पाएँμ

(क) ऐसे में अपनी स्थिति का वर्णन कीजिए।
(ख) ऐसी परिस्थिति का आप कैसे सामना करेंगे?

9- आपके विद्यालय में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक समारोह में मंच के पीछे काम करने वाले सहयोगियों की भूमिका पर एक अनुच्छेद लिखिए।

10- किसी भी क्षेत्र में संगतकार की पंक्ति वाले लोग प्रतिभावान होते हुए भी मुख्य या शीर्ष स्थान पर क्यों नहीं पहुँच पाते होंगे?

पाठेतर सक्रियता

आप पि़् शफ़ल्में तो देखते ही होंगे। अपनी पसंद की किसी एक पि़्शफ़ल्म के आधार पर लिखिए कि उस पि़् फ़ल्म की सफलता में अभिनय करने वाल कलाकारों के अतिरिक्त और किन-किन लोगों का योेेगदान रहा।

आपके विद्यालय में किसी प्रसिद्ध गायिका की गीत प्रस्तुति का आयोजन हैμ
(क) इस संबंध पर सूचना प‘ के लिए एक नोटिस तैयार कीजिए।
(ख) गायिका व उसके संगतकारों का परिचय देने के लिए आलेख (स्क्रिप्ट) तैयार कीजिए।


Chapter 10 Neta Ji ka Chasma


नेताजी का चश्मा

प्रश्न-अभ्यास

1- सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?

2- हालदार साहब ने ड्राइवर को पहले चौराहे पर गाड़ी रोकने के लिए मना किया था लेकिन बाद में तुरंत रोकने को कहाμ
(क) हालदार साहब पहले मायूस क्यों हो गए थे?
(ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?
(ग) हालदार साहब इतनी-सी बात पर भावुक क्यों हो उठे?

3- आशय स्पष्ट कीजिएμ

फ्बार-बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी-जिदगी सब कुछ होम देनेवालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने के मौके ढूँढ़ती है।य्

4- पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

5- फ्वो लँगड़ा क्या जाएगा प् ़ शफ़ौज में। पागल है पागल!य् कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।

रचना और अभिव्यक्ति

6- निम्नलिखित वाक्य पात्रें की कौन-सी विशेषता की ओर संकेत करते हैंμ
(क) हालदार साहब हमेशा चौराहे पर रफ़कते और नेताजी को निहारते।
(ख) पानवाला उदास हो गया। उसने पीछे मुड़कर मुँह का पान नीचे थूका और सिर झुकाकर अपनी धोती के सिरे से आँखें पोंछता हुआ बोलाμसाहब! कैप्टन मर गया।
(ग) कैप्टन बार-बार मूर्ति पर चश्मा लगा देता था।

7- जब तक हालदार साहब ने कैप्टन को साक्षात् देखा नहीं था तब तक उनके मानस पटल पर उसका कौन-सा चित्र रहा होगा, अपनी कल्पना से लिखिए।

8- कस्बों, शहरों, महानगरों के चौराहों पर किसी न किसी क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति की मूर्ति लगाने का प्रचलन-सा हो गया हैμ
(क) इस तरह की मूर्ति लगाने के क्या उद्देश्य हो सकते हैं?
(ख) आप अपने इलाके के चौराहे पर किस व्यक्ति की मूर्ति स्थापित करवाना चाहेंगे और क्यों?
(ग) उस मूर्ति के प्रति आपके एवं दूसरे लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

9- सीमा पर तैनात प़् शफ़ौजी ही देश-प्रेम का परिचय नहीं देते। हम सभी अपने दैनिक कार्यों में किसी न किसी रूप में देश-प्रेम प्रकट करते हैं_ जैसेμसार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुँचाना, पर्यावरण संरक्षण आदि।

अपने जीवन-जगत से जुड़े ऐसे और कार्यों का उल्लेख कीजिए और उन पर अमल भी कीजिए।

10- निम्नलिखित पंक्तियों में स्थानीय बोली का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है, आप इन पंक्तियों को मानक हिदी में लिखिएμ
कोई गिराक आ गया समझो। उसको चौड़े चौखट चाहिए। तो कैप्टन किदर से लाएगा? तो उसको मूर्तिवाला दे दिया। उदर दूसरा बिठा दिया।

11- ‘भई खूब! क्या आइडिया है।’ इस वाक्य को ध्यान में रखते हुए बताइए कि एक भाषा में दूसरी भाषा के शब्दों के आने से क्या लाभ होते हैं?

भाषा-अध्ययन

12- निम्नलिखित वाक्यों से निपात छाँटिए और उनसे नए वाक्य बनाइएμ
(क) नगरपालिका थी तो कुछ न कुछ करती भी रहती थी।
(ख) किसी स्थानीय कलाकार को ही अवसर देने का निर्णय किया गया होगा।
(ग) यानी चश्मा तो था लेकिन संगमरमर का नहीं था।
(घ) हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए।
(घ) दो साल तक हालदार साहब अपने काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुजरते रहे।


Chapter 11 Bal Gobin Bhagat


बालगोबिन भगत

प्रश्न-अभ्यास

1- खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे?

2- भगत की पुत्रवधू उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी?

3- भगत ने अपने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएँ किस तरह व्यक्त कीं?

4- भगत के व्यक्तित्व और उनकी वेशभूषा का अपने शब्दों में चित्र प्रस्तुत कीजिए।

5- बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?

6- पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत के मधुर गायन की विशेषताएँ लिखिए।

7- कुछ मार्मिक प्रसंगों के आधार पर यह दिखाई देता है कि बालगोबिन भगत प्रचलित सामाजिक मान्यताओं को नहीं मानते थे। पाठ के आधार पर उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिए।

8- धान की रोपाई के समय समूचे माहौल को भगत की स्वर लहरियाँ किस तरह चमत्कृत कर देती थीं? उस माहौल का शब्द-चित्र प्रस्तुत कीजिए।

रचना और अभिव्यक्ति

9- पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

10- आपकी दृष्टि में भगत की कबीर पर अगाध श्रद्धा के क्या कारण रहे होंगे?

11- गाँव का सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश आषाढ़ चढ़ते ही उल्लास से क्यों भर जाता है?

12- फ्ऊपर की तसवीर से यह नहीं माना जाए कि बालगोबिन भगत साधु थे।य् क्या ‘साधु’ की पहचान पहनावे के आधार पर की जानी चाहिए? आप किन आधारों पर यह सुनिश्चित करेंगे कि अमुक व्यक्ति ‘साधु’ है?

13- मोह और प्रेम में अंतर होता है। भगत के जीवन की किस घटना के आधार पर इस कथन का सच सिद्ध करेंगे?

भाषा-अध्ययन

14- इस पाठ में आए कोई दस क्रियाविशेषण छाँटकर लिखिए और उनके भेद भी बताइए।

पाठेतर सक्रियता

पाठ में ऋतुओं के बहुत ही सुंदर शब्द-चित्र उकेरे गए हैं। बदलते हुए मौसम को दर्शाते हुए चित्र/प़् फ़ोटो का संग्रह कर एक अलबम तैयार कीजिए।


Chapter 12 Lakhnavi Andaj


लखनवी अंदाज

प्रश्न-अभ्यास

1- लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं?

2- नवाब साहब ने बहुत ही यत्न से खीरा काटा, नमक-मिर्च बुरका, अंततः सूँघकर ही खिड़की से बाहर फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा? उनका ऐसा करना उनके कैसे स्वभाव को इंगित करता है?

3- बिना विचार, घटना और पात्रें के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है। यशपाल के इस विचार से आप कहाँ तक सहमत हैं?

4- आप इस निबंध को और क्या नाम देना चाहेंगे?

रचना और अभिव्यक्ति

5- (क) नवाब साहब द्वारा खीरा खाने की तैयारी करने का एक चित्र प्रस्तुत किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।
(ख) किन-किन चीजों का रसास्वादन करने के लिए आप किस प्रकार की तैयारी करते हैं?

6- खीरे के संबंध में नवाब साहब के व्यवहार को उनकी सनक कहा जा सकता है। आपने नवाबों की और भी सनकों और शौक के बारे में पढ़ा-सुना होगा। किसी एक के बारे में लिखिए।

7- क्या सनक का कोई सकारात्मक रूप हो सकता है? यदि हाँ तो ऐसी सनकों का उल्लेख कीजिए।

भाषा-अध्ययन

8- निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियापद छाँटकर क्रिया-भेद भी लिखिएμ
(क) एक सप् ़ शफ़ेदपोश सज्जन बहुत सुविधा से पालथी मारे बैठे थे।
(ख) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।
(ग) ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है।
(घ) अकेले सप् ़ शफ़र का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे।
(घ) दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।
(च) नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक-मिर्च के संयोग से चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा।
(छ) नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थककर लेट गए।
(ज) जेब से चाकू निकाला।

पाठेतर सक्रियता

‘किबला शौक फरमाएँ’, ‘आदाब-अर्ज---शौक फरमाएँगे’ जैसे कथन शिष्टाचार से जुड़े हैं। अपनी मातृभाषा के शिष्टाचार सूचक कथनों की एक सूची तैयार कीजिए।
‘खीरा---मेदे पर बोझ डाल देता है’ क्या वास्तव में खीरा अपच करता है? किसी भी खाद्य पदार्थ का पच-अपच होना कई कारणों पर निर्भर करता है। बड़ाें से बातचीत कर कारणों का पता लगाइए। खाद्य पदार्थों के संबंध में बहुत-सी मान्यताएँ हैं जो आपके क्षेत्र में प्रचलित होंगी, उनके बारे में चर्चा कीजिए।

पतनशील सामंती वर्ग का चित्रण प्रेमचंद ने अपनी एक प्रसिद्ध कहानी ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में किया था और फिर बाद में सत्यजीत राय ने इस पर इसी नाम से एक पि़् शफ़ल्म भी बनाई थी। यह कहानी ढूँढ़कर पढ़िए और संभव हो तो पि़्फ़ल्म भी देखिए।


Chapter 13 Manveeya Karuda Kee Divya Chamak


मानवीय करुणा की दिव्य चमक

प्रश्न-अभ्यास

1- प़् फ़ादर की उपस्थिति देवदार की छाया जैसी क्यों लगती थी?

2- प शफ़ादर बुल्के भारतीय संस्कृति के एक अभिन्न अंग हैं, किस आधार पर ऐसा कहा गया है?

3- पाठ में आए उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिए जिनसे प् शफ़ादर बुल्के का हिदी प्रेम प्रकट होता है?

4- इस पाठ के आधार पर प् शफ़ादर कामिल बुल्के की जो छवि उभरती है उसे अपने शब्दों में लिखिए।

5- लेखक ने प् शफ़ादर बुल्के को ‘मानवीय करफ़णा की दिव्य चमक’ क्यों कहा है?

6- प् शफ़ादर बुल्के ने संन्यासी की परंपरागत छवि से अलग एक नयी छवि प्रस्तुत की है, कैसे?

7- आशय स्पष्ट कीजिएμ
(क) नम आँखों को गिनना स्याही फैलाना है।
(ख) प् शफ़ादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा है।

रचना और अभिव्यक्ति

8- आपके विचार से बुल्के ने भारत आने का मन क्यों बनाया होगा?

9- ‘बहुत सुंदर है मेरी जन्मभूमिμरेम्सचैपल।’μइस पंक्ति में प् ़ शफ़ादर बुल्के की अपनी जन्मभूमि के प्रति कौन-सी भावनाएँ अभिव्यक्त होती हैं? आप अपनी जन्मभूमि के बारे में क्या सोचते हैं?

भाषा-अध्ययन

10- मेरा देश भारत विषय पर 200 शब्दों का निबंध लिखिए।

11- आपका मित्र हडसन एंड्री ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उसे इस बार की गर्मी की छुि‘यों के दौरान भारत के पर्वतीय प्रदेशों के भ्रमण हेतु निमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

12- निम्नलिखित वाक्यों में समुच्यबोधक छाँटकर अलग लिखिएμ
(क) तब भी जब वह इलाहाबाद में थे और तब भी जब वह दिल्ली आते थे।
(ख) माँ ने बचपन में ही घोषित कर दिया था कि लड़का हाथ से गया।
(ग) वे रिश्ता बनाते थे तो तोड़ते नहीं थे।
(घ) उनके मुख से सांत्वना के जादू भरे दो शब्द सुनना एक ऐसी रोशनी से भर देता था जो किसी गहरी तपस्या से जनमती है।
(घ) पिता और भाइयों के लिए बहुत लगाव मन में नहीं था लेकिन वो स्मृति में अकसर डूब जाते।

पाठेतर सक्रियता

प् शफ़ादर बुल्के का ‘अंग्रेजी-हिदी कोश’ उनकी एक महत्त्वपूर्ण देन है। इस कोश को देखिए-समझिए।
प् शफ़ादर बुल्के की तरह ऐसी अनेक विभूतियाँ हुईं हैं जिनकी जन्मभूमि अन्यत्र थी लेकिन कर्मभूमि के रूप में उन्होंने भारत को चुना। ऐसे अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र कीजिए।

कुछ ऐसे व्यक्ति भी हुए हैं जिनकी जन्मभूमि भारत है लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि किसी और देश को बनाया है, उनके बारे में भी पता लगाइए।
एक अन्य पहलू यह भी है कि पश्चिम की चकाचौंध से आकर्षित होकर अनेक भारतीय विदेशों की ओर उन्मुख हो रहे हैंμइस पर अपने विचार लिखिए।


Chapter 14 Ek kahani Yah Bhi


एक कहानी यह भी

प्रश्न-अभ्यास

1- लेखिका के व्यक्तित्व पर किन-किन व्यक्तियों का किस रूप में प्रभाव पड़ा?

2- इस आत्मकथ्य में लेखिका के पिता ने रसोई को ‘भटियारखाना’ कहकर क्यों संबोधित किया है?

3- वह कौन-सी घटना थी जिसके बारे में सुनने पर लेखिका को न अपनी आँखों पर विश्वास हो पाया और न अपने कानों पर?

4- लेखिका की अपने पिता से वैचारिक टकराहट को अपने शब्दों में लिखिए।

5- इस आत्मकथ्य के आधार पर स्वाधीनता आंदोलन के परिदृश्य का चित्रण करते हुए उसमें मन्नू जी की भूमिका को रेखांकित कीजिए।

रचना और अभिव्यक्ति

6- लेखिका ने बचपन में अपने भाइयों के साथ गिल्ली डंडा तथा पतंग उड़ाने जैसे खेल भी खेले कितु लड़की होने के कारण उनका दायरा घर की चारदीवारी तक सीमित था। क्या आज भी लड़कियों के लिए स्थितियाँ ऐसी ही हैं या बदल गई हैं, अपने परिवेश के आधार पर लिखिए।

7- मनुष्य के जीवन में आस-पड़ोस का बहुत महत्त्व होता है। परंतु महानगरों में रहने वाले लोग प्रायः ‘पड़ोस कल्चर’ से वंचित रह जाते हैं। इस बारे में अपने विचार लिखिए।

8- लेखिका द्वारा पढ़े गए उपन्यासों की सूची बनाइए और उन उपन्यासों को अपने पुस्तकालय में खोजिए।

9- आप भी अपने दैनिक अनुभवों को डायरी में लिखिए।
 

भाषा-अध्ययन

10- इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँμ
(क) इस बीच पिता जी के एक निहायत दकियानूसी मित्र ने घर आकर अच्छी तरह पिता जी की लू उतारी।
(ख) वे तो आग लगाकर चले गए और पिता जी सारे दिन भभकते रहे।
(ग) बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकर थू-थू करके चले जाएँ।
(घ) पत्र पढ़ते ही पिता जी आग-बबूला।

पाठेतर सक्रियता

इस आत्मकथ्य से हमें यह जानकारी मिलती है कि कैसे लेखिका का परिचय साहित्य की अच्छी पुस्तकों से हुआ। आप इस जानकारी का लाभ उठाते हुए अच्छी साहित्यिक पुस्तकें पढ़ने का सिलसिला शुरू कर सकते हैं। कौन जानता है कि आप में से ही कोई अच्छा पाठक बनने के साथ-साथ अच्छा रचनाकार भी बन जाए। लेखिका के बचपन के खेलों में लँगड़ी टाँग, पकड़म-पकड़ाई और काली-टीलो आदि शामिल थे। क्या आप भी यह खेल खेलते हैं। आपके परिवेश में इन खेलों के लिए कौन-से शब्द प्रचलन में हैं। इनके अतिरिक्त आप जो खेल खेलते हैं उन पर चर्चा कीजिए। स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही है। उनके बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए और उनमें से किसी एक पर प्रोजेक्ट तैयार कीजिए।


Chapter 15 Estri Virodhi Kutarko Ka Khundan


स्त्री-शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन

प्रश्न-अभ्यास

1- कुछ पुरातन पंथी लोग स्त्रियों की शिक्षा के विरोधी थे। द्विवेदी जी ने क्या-क्या तर्क देकर स्त्री-शिक्षा का समर्थन किया?

2- ‘स्त्रियों को पढ़ाने से अनर्थ होते हैं’μकुतर्कवादियों की इस दलील का खंडन द्विवेदी जी ने कैसे किया है, अपने शब्दों में लिखिए।

3- द्विवेदी जी ने स्त्री-शिक्षा विरोधी कुतर्कों का खंडन करने के लिए व्यंग्य का सहारा लिया है-जैसे ‘यह सब पापी पढ़ने का अपराध है। न वे पढ़तीं, न वे पूजनीय पुुरफ़षों का मुकाबला करतीं।’ आप ऐसे अन्य अंशों को निबंध में से छाँटकर समझिए और लिखिए।

4- पुराने समय में स्त्रियों द्वारा प्राकृत भाषा में बोलना क्या उनके अपढ़ होने का सबूत हैμपाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

5- परंपरा के उन्हीं पक्षों को स्वीकार किया जाना चाहिए जो स्त्री-पुरफ़ष समानता को बढ़ाते हों-तर्क सहित उत्तर दीजिए।

6- तब की शिक्षा प्रणाली और अब की शिक्षा प्रणाली में क्या अंतर है? स्पष्ट करें।

रचना और अभिव्यक्ति

7- महावीरप्रसाद द्विवेदी का निबंध उनकी दूरगामी और खुली सोच का परिचायक है, कैसे?

8- द्विवेदी जी की भाषा-शैली पर एक अनुच्छेद लिखिए।

भाषा-अध्ययन

9- निम्नलिखित अनेकार्थी शब्दों को ऐसे वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए जिनमें उनके एकाधिक अर्थ स्पष्ट होंμ
चाल, दल, पत्र, हरा, पर, फल, कुल पाठेतर सक्रियता अपनी दादी, नानी और माँ से बातचीत कीजिए और (स्त्री-शिक्षा संबंधी) उस समय की स्थितियों का पता लगाइए और अपनी स्थितियों से तुलना करते हुए निबंध लिखिए। चाहें तो उसके साथ तसवीरें भी चिपकाइए। लड़कियों की शिक्षा के प्रति परिवार और समाज में जागरूकता आएμइसके लिए आप क्या-क्या करेंगे? स्त्री-शिक्षा पर एक पोस्टर तैयार कीजिए। स्त्री-शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक तैयार कर उसे प्रस्तुत कीजिए।


Chapter 16 Noubat Khane Ki Ebadat


नौबतखाने में इबादत

प्रश्न-अभ्यास

1- शहनाई की दुनिया में डुमराँव को क्यों याद किया जाता है?

2- बिस्मिल्ला खाँ को शहनाई की मंगलध्वनि का नायक क्यों कहा गया है?

3- सुषिर-वाद्यों से क्या अभिप्राय है? शहनाई को ‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि क्यों दी गई होगी?

4- आशय स्पष्ट कीजिएμ
(क) ‘फटा सुर न बख्शें। लुंगिया का क्या है, आज फटी है, तो कल सी जाएगी।’
(ख) ‘मेरे मालिक सुर बख्श दे। सुर में वह तासीर पैदा कर कि आँखों से सच्चे मोती की तरह अनगढ़ आँसू निकल आएँ।’

5- काशी में हो रहे कौन-से परिवर्तन बिस्मिल्ला खाँ को व्यथित करते थे?

6- पाठ में आए किन प्रसंगों के आधार पर आप कह सकते हैं किμ
(क) बिस्मिल्ला खाँ मिली-जुली संस्कृति के प्रतीक थे।
(ख) वे वास्तविक अर्थों में एक सच्चे इनसान थे।

7- बिस्मिल्ला खाँ के जीवन से जुड़ी उन घटनाओं और व्यक्तियों का उल्लेख करें जिन्होंने उनकी संगीत साधना को समृद्ध किया?

रचना और अभिव्यक्ति

8- बिस्मिल्ला खाँ के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताओं ने आपको प्रभावित किया?

9- मुहर्रम से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव को अपने शब्दों में लिखिए।

10- बिस्मिल्ला खाँ कला के अनन्य उपासक थे, तर्क सहित उत्तर दीजिए।

भाषा अध्ययन

11- निम्नलिखित मिश्र वाक्यों के उपवाक्य छाँटकर भेद भी लिखिएμ
(क) यह जरूर है कि शहनाई और डुमराँव एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं।
(ख) रीड अंदर से पोली होती है जिसके सहारे शहनाई को फूँका जाता है।
(ग) रीड नरकट से बनाई जाती है जो डुमराँव में मुख्यतः सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है।
(घ) उनको यकीन है, कभी खुदा यूँ ही उन पर मेहरबान होगा।
(घ) हिरन अपनी ही महक से परेशान पूरे जंगल में उस वरदान को खोजता है जिसकी गमक उसी में समाई है।
(च) खाँ साहब की सबसे बड़ी देन हमें यही है कि पूरे अस्सी बरस उन्होंने संगीत को संपूर्णता व एकाधिकार से सीखने की जिजीविषा को अपने भीतर जिंदा रखा।

12- निम्नलिखित वाक्यों को मिश्रित वाक्यों में बदलिएμ
(क) इसी बालसुलभ हँसी में कई यादें बंद हैं।
(ख) काशी में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है।
(ग) धत्! पगली ई भारतरत्न हमको शहनईया पे मिला है, लुंगिया पे नाहीं।
(घ) काशी का नायाब हीरा हमेशा से दो कौमों को एक होकर आपस में भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देता रहा।\

पाठेतर सक्रियता

कल्पना कीजिए कि आपके विद्यालय में किसी प्रसिद्ध संगीतकार के शहनाई वादन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सूचना देते हुए बुलेटिन बोर्ड के लिए नोटिस बनाइए। आप अपने मनपसंद संगीतकार के बारे में एक अनुच्छेद लिखिए। हमारे साहित्य, कला, संगीत और नृत्य को समृद्ध करने में काशी (आज के वाराणसी) के योगदान पर चर्चा कीजिए। काशी का नाम आते ही हमारी आँखों के सामने काशी की बहुत-सी चीजें उभरने लगती हैं, वे कौन-कौन सी हैं?


Chapter 17 Sanskrity


संस्कृति

1- लेखक की दृष्टि में ‘सभ्यता’ और ‘संस्कृति’ की सही समझ अब तक क्यों नहीं बन पाई है?

2- आग की खोज एक बहुत बड़ी खोज क्यों मानी जाती है? इस खोज के पीछे रही प्रेरणा के मुख्य स्रोत क्या रहे होंगे?

3- वास्तविक अर्थों में ‘संस्कृत व्यक्ति’ किसे कहा जा सकता है?

4- न्यूटन को संस्कृत मानव कहने के पीछे कौन से तर्क दिए गए हैं? न्यूटन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं ज्ञान की कई दूसरी बारीकियों को जानने वाले लोग भी न्यूटन की तरह संस्कृत नहीं कहला सकते, क्यों?

5- किन महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सुई-धागे का आविष्कार हुआ होगा?

6- फ्मानव संस्कृति एक अविभाज्य वस्तु है।य् किन्हीं दो प्रसंगाें का उल्लेख कीजिए जब दवज जव इम तमचनइसपेीमक
(क) मानव संस्कृति को विभाजित करने की चेष्टाएँ की गईं।
(ख) जब मानव संस्कृति ने अपने एक होने का प्रमाण दिया।

7- आशय स्पष्ट कीजिएμ
(क) मानव की जो योग्यता उससे आत्म-विनाश के साधनों का आविष्कार कराती है, हम उसे उसकी संस्कृति कहें या असंस्कृति? रचना और अभिव्यक्ति

8- लेखक ने अपने दृष्टिकोण से सभ्यता और संस्कृति की एक परिभाषा दी है। आप सभ्यता और संस्कृति के बारे में क्या सोचते हैं, लिखिए।

भाषा-अध्ययन

9- निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह करके समास का भेद भी लिखिएμ
गलत-सलत आत्म-विनाश
महामानव पददलित
हिदू-मुसलिम यथोचित
सप्तर्षि सुलोचना
पाठेतर सक्रियता
‘स्थूल भौतिक कारण ही आविष्कारों का आधार नहीं है।’ इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कीजिए।
उन खोजों और आविष्कारों की सूची तैयार कीजिए जो आपकी नजर में बहुत महत्त्वपूर्ण हैं?
शब्द-संपदा
ौ छब्म्त्ज्
आध्यात्मिक - परमात्मा या आत्मा से संबंध रखने वाला मन से संबंध रखने वाला
साक्षात - आँखों के सामने, प्रत्यक्ष, सीधे
आविष्कर्ता - आविष्कार करने वाला
परिष्कृत - जिसका परिष्कार किया गया हो, शुद्ध किया हुआ, साप्
़ शफ़ किया हुआ



<<Go Back To Main Page

NCERT English Question Paper (Class - 10)

Posted: 30 May 2018 12:11 AM PDT

NCERT  English Question Paper (Class - 10)


Chapter 1 A Letter to God


Question 1: What did Lencho hope for?

Question 2: Why did Lencho say the raindrops were like 'new coins'?

Question 3: How did the rain change? What happened to Lencho's fields?

Question 4: What were Lencho's feelings when the hail stopped?

Question 5: Who or what did Lencho have faith in? What did he do?

Question 6: Who read the letter?

Question 7: What did the postmaster do then?

Question 8: Who does Lencho have complete faith in? Which sentences in the story tell you this?

Question 9: Why does the postmaster send money to Lencho? Why does he sign the letter 'God'?

Question 10: Did Lencho try to find out who had sent the money to him? Why/Why not?

Question 11: Who does Lencho think has taken the rest of the money? What is the irony in the situation? [Remember that the irony of a situation is an unexpected aspect of it. An ironic situation is strange or amusing because it is the opposite of what is expected.]

Question 12: Are there people like Lencho in the real world? What kind of a person would you say he is? You may select appropriate words from the box to answer the question.

Question 13: There are two kinds of conflict in the story: between humans and nature, and between humans themselves. How are these conflicts illustrated?

Question 14: Was Lencho surprised to find a letter for him with money in it?

Question 15: What made him angry?

Question 16: There are different names in different parts of the world for storms,depending on their nature. Can you match the names in the box with theirdescriptions below, and fill in the blanks? You may use a dictionary to help

Question 17: Match the sentences in Column A with the meanings of 'hope' in Column B.

Question 18: Relative Clauses Join the sentences given below using who, whom, whose, which as suggested.

Question 19: Find sentences in the story with negative words, which express the following ideas emphatically.

Question 20: In pairs, find metaphors from the story to complete the table below. Try to say what qualities are being compared. One has been done for you.


Chapter 2 Long Walk to Freedom


Oral Comprehension Check

Question 1: Where did the ceremonies take place? Can you name any public buildings in India that are made of sandstone?

Question 2: Can you say how 10 May is an 'autumn day' in South Africa?

Question 3: At the beginning of his speech, Madela mentions "an extraordinary human disaster". What does he mean by this? What is the "glorious … human achievement" he speaks of at the end?

Question 4: What does Mandela thank the international leaders for?

Question 5: What ideals does he set out for the future of South Africa?

Question 6: What do the military generals do? How has their attitude changed, and why?

Question 7: Why were two national anthems sung?

Question 8: How does Mandela describe the systems of government in his country (i) in the first decade, and (ii) in the final decade, of the twentieth century?

Question 9: What does courage mean to Mandela?

Question 10: Which does he think is natural, to love or to hate?

Thinking About the Text

Question 1: Why did such a large number of international leaders attend the inauguration? Whatdid it signify the triumph of?

Question 2: What does Mandela mean when he says he is "simply the sum of all those Africanpatriots" who had gone before him?

Question 3: Would you agree that the "depths of oppression" create "heights of character? How does Mandela illustrate this? Can you add your own examples to this argument?

Question 4: How did Mandela's understanding of freedom change with age and experience?

Question 5: How did Mandela's 'hunger for freedom' change his life?

Thinking About Language

Question 1: There are nouns in the text (formation, government) which are formed from the corresponding verbs (form, govern) by suffixing − (at)ion or ment. There may be change in the spelling of some verb − noun pairs: such as rebel, rebellion; constitute, constitution.

Question 2: Here are some more examples of 'the' used with proper names. Try to say what these sentences mean. (You may consult a dictionary if you wish. Look at the entry for 'the')

Question 3: Match, the italicised phrases in Column A with the phrase nearest meaning in Column B. (Hint: First look for the sentence in the text which the phrase in column A occurs.)
Oral Comprehension Check

Question 4: What "twin obligations" does Mandela mention?

Question 5: What did being free mean to Mandela as a boy, and as a student? How does he contrast these "transitory freedoms" with "the basic and honourable freedoms"?

Question 6: Does Mandela think the oppressor is free? Why/Why not?


Chapter 3 Two Stories About Flying


Question 1: Why was the young seagull afraid to fly? Do you think all young birds are afraid to make their first flight, or are some birds more timid than others? Do you think a human baby also finds it a challenge to take its first steps?

Question 2: "The sight of the food maddened him." What does this suggest? What compelled the young seagull to finally fly?

Question 3:  "They were beckoning to him, calling shrilly. "Why did the seagull's father and mother threaten him and cajole him to fly?

Question 4: Have you ever had a similar experience, where your parents encouraged you to do something that you were too scared to try? Discuss this in pairs or groups.

Question 5: In the case of a bird flying, it seems a natural act, and a foregone conclusion that it should succeed. In the examples you have given in answer to the previous question, was your success guaranteed, or was it important for you to try, regardless of a possibility of failure?

Question 6: "I'll take the risk." What is the risk? Why does the narrator take it?

Question 7: Describe the narrator's experience as he flew the aeroplane into the storm.

Question 8: Why does the narrator say, "I landed and was not sorry to walk away from the old Dakota…"?

Question 9: What made the woman in the control centre look at the narrator strangely?

Question 10: Who do you think helped the narrator to reach safely? Discuss this among yourselves and give reasons for your answer.

Question 11: Try to guess the meanings of the word 'black' in the sentences given below. Check the meanings in the dictionary and find out whether you have guessed right.

1. Go and have a bath; your hands and face are absolutely black __________.
2. The taxi-driver gave Ratan a black look as he crossed the road when the traffic light was green. __________
3. The bombardment of Hiroshima is one of the blackest crimes against humanity. __________
4. Very few people enjoy Harold Pinter's black comedy. __________
5. Sometimes shopkeepers store essential goods to create false scarcity and then sell these in black. __________
6. Villagers had beaten the criminal black and blue. __________

Question 12: Match the phrases given under Column A with their meanings given under Column B:

Question 13: We know that the word 'fly' (of birds/insects) means to move through air using wings. Tick the words which have the same or nearly the same meaning.


Chapter 4 From the Diary of Anne Frank


Question 1: Do you keep a diary? Given below under 'A' are some terms we use to describe a written record of personal experience. Can you match them with their descriptions under 'B'? (You may look up the terms in a dictionary if you wish.)

Question 2: Here are some entries from personal records. Use the definitions above to decide which of the entries might be from a diary, a journal, a log or a memoir. (i) I woke up very late today and promptly got a scolding from Mum! I can't help it − how can I miss the FIFA World Cup matches?

Question 3: Why does Anne provide a brief sketch of her life?

Question 4: What tells you that Anne loved her grandmother?

Question 5: Was Anne right when she said that the world would not be interested in the musings of a thirteen-year-old girl?

Question 6: There are some examples of diary or journal entries in the 'Before You Read' section. Compare these with what Anne writes in her diary. What language was the diary originally written in? In what way is Anne's dairy different?

Question 7: Why does Anne need to give a brief sketch about her family? Does she treat 'Kitty' as an insider or an outsider?

Question 8: How does Anne feel about her father, her grandmother, Mrs Kuperus and Mr Keesing? What do these tell you about her?

Question 9: What does Anne write in her first essay?

Question 10: Anne says teachers are most unpredictable. Is Mr Keesing unpredictable? How?

Question 11: What do these statements tell you about Anne Frank as a person?

(i) We don't seem to be able to get any closer, and that's the problem. Maybe it's my fault that we don't confide in each other.
(ii) I don't want to jot down the facts in this diary the way most people would, but I want the diary to be my friend.
(iii) Margot went to Holland in December, and I followed in February, when I was plunked down on the table as a birthday present for Margot.
(iv) If you ask me, there are so many dummies that about a quarter of the class should be kept back, but teachers are the most unpredictable creatures on earth.
(v) Anyone could ramble on and leave big spaces between the words, but the trick was to come up with convincing arguments to prove the necessity of taking.

Question 12: Why was Mr Keesing annoyed with Anne? What did he ask her to do?

Question 13: How did Anne justify her being a chatterbox in her essay?

Question 14: Do you think Mr Keesing was a strict teacher?

Question 15: What made Mr Keesing allow Anne to talk in class?

Question 16: Match the compound words under 'A' with their meanings under 'B'. Use each in sentence.

Question 17: Phrasal Verbs Find the sentences in the lesson that have the phrasal verbs given below. Match them with their meanings.

Question 18:  Idioms
1. Here are a few sentences from the text which have idiomatic expressions. Can you say what each means? (You might want to consult a dictionary first.)

Question 19: You have read the expression 'not to lose heart' in this text. Now find out the meanings of the following expressions using the word 'heart'. Use each of them in a sentence of your own.

Question 20: Contracted Forms 1. Make a list of the contracted forms in the text. Rewrite them as full forms of two words.


Chapter Chapter 5 The Hundred Dresses


Question 1: Where in the classroom does Wanda sit and why?

Question 2: Where does Wanda live? What kind of a place do you think it is?

Question 3: When and why do Peggy and Maddie notice Wanda's absence?

Question 4:  What do you think "to have fun with her" means?

Question 5: In what way was Wanda different from the other children?

Question 6: Did Wanda have a hundred dresses? Why do you think she said she did?

Question 7: Why is Maddie embarrassed by the questions Peggy asks Wanda? Is she also like Wanda, or is she different?

Question 8: How is Wanda seen as different by the other girls? How do they treat her?

Question 9: How does Wanda feel about the dresses game? Why does she say that she has a hundred dresses?

Question 10: Why does Maddie stand by and not do anything? How is she different from Peggy? (Was Peggy's friendship important to Maddie? Why? Which lines in the text tell you this?)

Question 11: What does Miss Mason think of Wanda's drawings? What do the children think of them? How do you know?

Question 12: Why didn't Maddie ask Peggie to stop teasing Wanda? What was she afraid of?

Question 13: Who did Maddie think would win the drawing contest? Why?

Question 14: Who won the drawing contest? What had the winner drawn?

Question 15: Combine the following to make sentences like those above.

1. This is the bus (what kind of bus?) It goes to Agra. (use which or that)
2. I would like to buy (a) shirt (which shirt?). (The) shirt is in the shop window. (use which or that)
3. You must break your fast at a particular time (when?). You see the moon in the sky. (use when)
4. Find a word (what kind of word?). It begins with the letter Z. (use which or that).
5. Now find a person (what kind of person). His or her name begins with the letter Z. (use whose)
6. Then go to a place (what place?). There are no people whose name begins with Z in that place. (use where)

Question 16:  1. Can you say whose point of view the italicised words express?

(i) But on Wednesday, Peggy and Maddie, who sat down front with other children who got good marks and who didn't track in a whole lot of mud, did notice that Wanda wasn't there.
(ii) Wands Petronski. Most of the children in Room Thirteen didn't have names like that. They had names easy to say, like Thomas, Smith or Allen.

Question 17: Look at this sentence. The italicised adverb expresses an opinion or point of view. Obviously, the only dress Wanda had was the blue one she wore every day. (This was obvious to the speaker.)


Chapter 6 The Hundred Dresses(2)


Question 1: What did Mr Petronski's letter say?

Question 2: Is Miss Mason angry with the class, or is she unhappy and upset?

Question 3:
How does Maddie feel after listening to the note from Wanda's father?

Question 4: What does Maddie want to do?

Question 5: What excuses does Peggy think up for her behaviour? Why?

Question 6: What are Maddie's thoughts as they go to Boggins Heights?

Question 7: Why does Wanda's house remind Maddie of Wanda's blue dress?

Question 8: What does Maddie think hard about? What important decision does she come to?

Question 9: Why do you think Wanda's family moved to a different city? Do you think life there was going to be different for their family?

Question 10: Maddie thought her silence was as bad as Peggy's teasing. Was she right?

Question 11: Peggy says, "I never thought she had the sense to know we were making fun of her anyway. I thought she was too dumb. And gee, look how she can draw!" What led Peggy to believe that Wanda was dumb? Did she change her opinion later?

Question 12: What did the girls write to Wanda?

Question 13: Did they get a reply? Who was more anxious for a reply, Peggy or Maddie? How do

Question 14: How did the girls know that Wanda liked them even though they had teased her?

Question 15: What important decision did Maddie make? Why did she have to think hard to do so?

Question 16: Why do you think Wanda gave Maddie and Peggy the drawings of the dresses? Why are they surprised?

Question 17: Do you think Wanda really thought the girls were teasing her? Why or why not?

Question 18: Here are thirty adjectives describing human qualities. Discuss them with your partner and put them in the two word webs (given below) according to whether you think they show positive or negative qualities. You can consult a dictionary if you are not sure of the meanings of some of the words. You may also add to the list the positive or negative 'pair' of a given words.

Question 19: What adjectives can we use to describe Peggy, Wanda and Maddie? You can choose adjectives from the list above. You can also add some of your own.

Question 20: 1.Find the sentences in the story with the following phrasal verbs.

Question 21: Colours are used to describe feelings, moods and emotions. Match the following 'colour expressions' with a suggested paraphrase.


Chapter 7 Glimpses of India


Question 1: What are the elders in Goa nostalgic about?

Question 2: Is bread-making still popular in Goa? How do you know?

Question 3: What is the baker called?

Question 4: When would the baker come everyday? Why did the children run to meet him?

Question 5: Match the following. What is a must

Question 6: What did the bakers wear:
(i) in the Portuguese days?
(ii) when the author was young?

Question 7: Who invites the comment − "he is dressed like a pader"? Why?

Question 8: Where were the monthly accounts of the baker recorded?

Question 9: What does a 'jackfruit-like appearance' mean?

Question 10: Which of these statements are correct?

Question 11:  Is bread an important part of Goan life? How do you know this?

Question 12: Tick the right answer. What is the tone of the author when he says the following?

(i) The thud and the jingle of the traditional baker's bamboo can still be heard in some places. (nostalgic, hopeful, sad)
(ii) Maybe the father is not alive but the son still carries on the family profession. (nostalgic, hopeful, sad)
(iii) I still recall the typical fragrance of those loaves. (nostalgic, hopeful, naughty)
(iv) The tiger never brushed his teeth. Hot tea could wash and clean up everything so nicely, after all. (naughty, angry, funny)
(v) Cakes and bolinhas are a must for Christmas as well as other festivals. (sad, hopeful, matter-of-fact)
(vi) The baker and his family never starved. They always looked happy and prosperous. (matter-of-fact, hopeful, sad)

Question 13: Where is Coorg?

Question 14: What is the story about the Kodavu people's descent?

Question 15: What are some of the things you now know about
(i) the people of Coorg?
(ii) the main crop of Coorg?
(iii) the sports it offers to tourists?
(iv) the animals you are likely to see in Coorg?
(v) its distance from Bangalore, and how to get there?

Question 16:  Here are six sentences with some words in italics. Find phrases from the text that have the same meaning. (Look in the paragraphs indicated)

(i) During monsoons it rains so heavily that tourists do not visit Coorg. (para 2)
(ii) Some people say that Alexander's army moved south along the coast and settled there. (para 3)
(iii) The Coorg people are always ready to tell stories of their sons' and fathers' valour. (para 4)
(iv) Even people who normally lead an easy and slow life get smitten by the highenergy adventure sports of Coorg. (para 6)
(v)The theory of the Arab origin is supported by the long coat with embroidered waist-belt they wear. (para 3)
(vi) Macaques, Malabar squirrels observe you carefully from the tree canopy. (para 7)

Question 17:  Here are some nouns from the text. culture monks surprise experience weather tradition Work with a partner and discuss which of the nouns can collocate with which of the adjectives given below. The first one has been done for you.

Question 18: Complete the following phrases from the text. For each phrase, can you find at least one other word that would fit into the blank?

Question 19: 1. Look at these words: upkeep, downpour, undergo, dropout, walk-in. They are built up from a verb (keep, pour, go, drop, walk) and an adverb or a particle (up, down, under, out, in). Use these words appropriately in the sentences below. You may consult a dictionary.

1. Think of suitable −ing or −ed adjectives to answer the following questions. How would you describe


Chapter 8 Mijbil the Otter


Question 1: What 'experiment' did Maxwell think Camusfearna would be suitable for?

Question 2:
hy does he go to Basra? How long does he wait there, and why?

Question 3:
How does he get the otter? Does he like it? Pick out the words that tell you this.

Question 4:
Why was the otter named 'Maxwell's otter'?

Question 5: Tick the right answer. In the beginning, the otter was aloof and indifferent, friendly and hostile

Question 6: What happened when Maxwell took Mijbil to the bathroom? What did it do two days after that?

Question 7: How was Mij to be transported to England?

Question 8: What did Mij do to the box?

Question 9: Why did Maxwell put the otter back in the box? How do you think he felt when he did this?

Question 10: Why does Maxwell say the airhostess was "the very queen of her kind"?

Question 11: What happened when the box was opened?

Question 12: What things does Mij do which tell you that he is an intelligent, friendly and funloving animal who needs love?

Question 13: What are some of the things we come to know about otters from this text?

Question 14: Why is Mij's species now known to the world as Maxwell's otter?

Question 15: Maxwell in the story speaks for the otter, Mij. He tells us what the otter feels and thinks on different occasions. Given below are some things the otter does. Complete the column on the right to say what Maxwell says about what Mij feels and thinks.

Question 16: What game had Mij invented?

Question 18: What are 'compulsive habits'? What does Maxwell say are the compulsive habits of (i) school children (ii) Mij?

Question 19: What group of animals do otters belong to?

Question 20: What guesses did the Londoners make about what Mij was?

Question 21: Read the story and find the sentences where Maxwell describes his pet otter. Thenchoose and arrange your sentences to illustrate those statements below that youthink are true.

Question 22: From the table below, make as many correct sentences as you can using would and/or used to, as appropriate. (Hint: First decide whether the words in italics show an action, or a state or situation, in the past.) Then add two or three sentences of your own to it.

Question 23:  II. Noun Modifiers
1. Look at these examples from the text, and say whether the modifiers (in italics) are nouns, proper nouns, or adjective plus noun.

Question 24:  1. Match the words on the left with a word on the right. Some words on the left can go with more than one word on the right.

2. Use a bit of/a piece of/a bunch of/a cloud of/a lump of with the italicised nouns ithe following sentences. The first has been done for you as an example.


Chapter 9 Madam Rides the Bus


Question 1: What was Valli's favourite pastime?

Question 2:
What was a source of unending joy for Valli? What was her strongest desire?

Question 3: What did Valli find out about the bus journey? How did she find out these details?

Question 4: What do you think Valli was planning to do?

Question 5: How do you usually understand the idea of 'selfishness'? Do you agree with Kisa Gotami that she was being 'selfish in her grief'?

Question 6: Why does the conductor call Valli 'madam'?

Question 7: Why does Valli stand up on the seat? What does she see now?

Question 8: What does Valli tell the elderly man when he calls her a child?

Question 9:  Why didn't Valli want to make friends with the elderly woman?

Question 10: How did Valli save up money for her first journey? Was it easy for her?

Question 11: What did Valli see on her way that made her laugh?

Question 12: Why didn't she get off the bus at the bus station?

Question 13: Why didn't Valli want to go to the stall and have a drink? What does this tell youabout her?

Question 14: What was Valli's deepest desire? Find the words and phrases in the story that tell you this.

Question 15: How did Valli plan her bus ride? What did she find out about the bus, and how did she save up the fare?

Question 16:  What kind of a person is Valli? To answer this question, pick out the following sentences from the text and fill in the blanks. The words you fill in are the clues to your answer.]

(i) "Stop the bus! Stop the bus!" And a tiny hand was raised ________________.
(ii) "Yes, I ____________ go to town," said Valli, still standing outside the bus.
(iii) "There's nobody here ____________," she said haughtily. "I've paid my thirty paise like everyone else."
(iv) "Never mind," she said, "I can ___________. You don't have to help me. "I'm not a child, I tell you," she said, _____________.
(v) "You needn't bother about me. I _____________," Valli said, turning her face toward the window and staring out.
(vi) Then she turned to the conductor and said, "Well, sir, I hope ______________."

Question 17: Why does the conductor refer to Valli as 'madam'?

Question 18: Find the lines in the text which tell you that Valli was enjoying her ride on the bus.

Question 19: Why does Valli refuse to look out of the window on her way back?

Question 20: What does Valli mean when she says, "I was just agreeing with what you said about things happening without our knowledge."

Question 21: The author describes the things that Valii sees from an eight-year-old's point of view. Can you find evidence from the text for this statement?


Chapter 10 The Sermon at Benares


Question 1: When her son dies, Kisa Gotami goes from house to house. What does she ask for? Does she get it? Why not?

Question 2: Kisa Gotami again goes from house to house after she speaks with the Buddha. What does she ask for, the second time around? Does she get it? Why not?

Question 3: What does Kisa Gotami understand the second time that she failed to understand the first time? Was this what the Buddha wanted her to understand

Question 4: Why do you think Kisa Gotami understood this only the second time? In what way did the Buddha change her understanding?

Question 5: This text is written in an old-fashioned style, for it reports an incident more than two millennia old. Look for the following words and phrases in the text, and try to rephrase them in more current language, based on how you understand them.

Question 6  You know that we can combine sentences using words like and, or, but, yet and then. But sometimes no such word seems appropriate. In such a case was can use a semicolon (;) or a dash (−) to combine two clauses. She has no interest in music; I doubt she will become a singer like her mother. The second clause here gives the speaker's opinion on the first clause. Here is a sentence from the text that uses semicolons to combine clauses. Break up the sentence into three simple sentences. Can you then say which has a better rhythm when you read it, the single sentence using semicolons, or the three simple sentences? For there is not any means by which those who have been born can avoid dying; after reaching old age there is death; of such a nature are living beings.


Chapter 11 The Proposa


Question 1: 1. This play has been translated into English from the Russian original. Are there any expressions or ways of speaking that strike you as more Russian than English? For example, would an adult man be addressed by an older man as my darling or my treasure in an English play?

Read through the play carefully, and find expressions that you think are not used in contemporary English, and contrast these with idiomatic modern English expressions that also occur in the play.

3. Look up the following phrases in a dictionary to find out their meaning, and then use each in a sentence of your own.
(i) You may take it that
(ii) He seems to be coming round
(iii) My foot's gone to sleep

Question 2:
What does Chubukov at first suspect that Lomov has come for? Is he sincere when he later says "And I've always loved you, my angel, as if you were my own son"? Find reasons for your answer from the play.

Question 3: Chubukov says of Natalya: "... as if she won't consent! She's in love; egad, she's like a lovesick cat…" Would you agree? Find reasons for your answer.

Question 4: (i) Find all the words and expressions in the play that the characters use to speak about each other, and the accusations and insults they hurl at each other. (For example, Lomov in the end calls Chubukov an intriguer; but earlier, Chubukov has himself called Lomov a "malicious, double faced intriguer." Again, Lomov begins bydescribing Nayalya as " an excellent housekeeper, not bad-looking, well-educated.")

Question 5: You mush have noticed that when we report someone's exact words, we have to make some changes in the sentence structure. In the following sentences fill in the blanks to list the changes that have occurred in the above pairs of sentences. One has been done for you.

1. To report a question, we use the reporting verb asked (as in Sentence Set 1).
2. To report a declaration, we use the reporting verb __________.
3. The adverb of place here changes to ___________.
4. When the verb in direct speech is in the present tense, the verb in reported speech is in the ______________ tense (as in Sentence Set 3).
5. If the verb in direct speech is in the present continuous tense, the verb in reported speech changes to ______________tense. For example, ____________ changes to was getting.
6. When the sentence in direct speech contains a word denoting respect, we add the adverb _______________in the reporting clause (as in Sentence Set 1).
7. The pronouns I, me, our and mine, which are used in the first person in direct speech, change to third person pronouns such as____________, ___________, ___________ or __________in reported speech.

Question 6:  Here is an excerpt from an article from the Times of India dated 27 August 2006. Rewrite it, changing the sentences in direct speech into reported speech. Leave the other sentences unchanged. "Why do you want to know my age? If people know I am so old, I won't get work!" laughs 90-year-old A. K. Hangal, one of Hindi cinema's most famous character actors. For his age, he is rather energetic. "What's the secret?" we ask. "My intake of everything is in small quantities. And I walk a lot," he replies. "I joined the industry when people retire. I was in my 40s. So I don't miss being called a star. I am still respected and given work, when actors of my age are living in poverty and without work. I don't have any complaints," he says, adding, "but yes, I have always been underpaid." Recipient of the Padma Bhushan, Hangal never hankered after money or materialistic gains. "No doubt I am content today, but money is important. I was a fool not to understand the value of money earlier," he regrets.



<<Go Back To Main Page

 

No comments: