CBSE PORTAL : CBSE Class-10 Exam 2018 : All India Scheme Question Paper, English Language & Literature |
CBSE Class-10 Exam 2018 : All India Scheme Question Paper, English Language & Literature Posted: 03 Oct 2018 04:31 AM PDT CBSE Class-10 Exam 2018 : All India Scheme |
(Download) CBSE: Class XII Hindi Core Question Paper - 2018 Posted: 03 Oct 2018 04:28 AM PDT Question Papers For Board Examinations 2018Class – XIISubject – Hindi (Core)Subject :- हिन्दी (केन्द्रिक) Class : XII Year : 2018 खण्ड (क)१. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक २०-३० शब्दों में लिखिए : १५ यही सब देखकर हिन्दी के विषय में अक्सर यह लगने लगता है जैसे संविधान के संकल्पों का निष्कर्ष कहीं खो गया है और हम निर्माताओं के आशय से कहीं दूर भटक गए हैं । सहज ही मन में ये प्रश्न उठते हैं कि हमने क्या किया ? क्यों नहीं हमारे कार्यक्रम प्रभावी हुए ? क्यों और कैसे अंग्रे ज़ी भाषा की मानसिकता हम पर और हमारी युवा एवं किशोर पीढ़ी पर इतनी हावी हो चुकी है कि इसी मिट्टी से जन्मी हमारी अपनी भाषाओं की अस्मिता और भविष्य संकट में प्रतीत होता है । शिक्षा में, व्यापार और व्यवहार में, संसदीय, शासकीय एवं न्यायिक प्रक्रियाओं में हिन्दी और प्रादेशिक भाषाओं को वर्चस्व क्यों नहीं मिल पा रहा ? (क) भाषा व्यवसायी से क्या अभिप्राय है ? उनकी पोल कब खुलने लगती है ? २ (ग) हिन्दी भाषा के विकास की आवश्यकता क्यों है ? २ (च) यह कैसे कह सकते हैं कि हमारी अपनी भाषा का भविष्य संकट में है ? २ २. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक २०-३० शब्दों में लिखिए : १x५=५ सहता प्रहार कोई विवश, कदर्य जीव प्रतिशोध से हैं होती शौर्य की शिखाएँ दीप्त सेना साजहीन है परस्व हरने की वृत्ति (क) क्षमा कब कलंक और कब शृंगार हो जाती है ? (घ) कैसा युद्ध धर्म के विरुद्ध माना गया है ? (खण्ड ख)३. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग १५० शब्दों में अनुच्छेद लिखिए : ५ ४. दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक को नवीन साहित्यिक रचनाओं पर कार्यक्रम प्रसारित करने का आग्रह करते हुए लगभग १५० शब्दों में पत्र लिखिए । ५ (क) 'पेज थ्री पत्रकारिता' का आशय समझाइए । (ङ) रेडियो की लोकप्रियता के क्या कारण हैं ? हाल ही में पढ़ी यात्रा-वृत्तांतों की किसी पुस्तक की संतुलित समीक्षा लगभग १५० शब्दों में लिखिए । Click Here To Download Full Paper IClick Here To Download Full Paper IIClick Here To Download Full Paper III<< Go Back To Main Page |
You are subscribed to email updates from CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |