Tuesday, August 8, 2017

CBSE PORTAL : CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Electrical Appliances

CBSE PORTAL : CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Electrical Appliances

Link to CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Electrical Appliances

Posted: 07 Aug 2017 11:49 PM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Electrical Appliances

Electrical Appliances

वैद्युत-युक्तियाँ
(सैद्धान्तिक)​

ELECTRICAL APPLIANCES
(Theory)

 

निर्देश : किन्हीं ११ प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Answer any 11 questions.

खण्ड अ
SECTION A

१. जब टेस्ट लैम्प को लाइव वायर एवं भू-सम्पर्क किए हुए तापक के रिफ्लेक्टर से श्रेणीक्रम में
जो‹डा गया, तब लैम्प १
(अ) धीमा चमकेगा
(ब) फ्यूज हो जाएगा
(स) नहीं चमकेगा
(द) तेज चमकेगा
 
When a test lamp is connected in series with live wire and earthed reflector of a heater, then the lamp will
(a) glow dim
(b) fuse
(c) not glow
(d) glow bright

२. रिफ्लेक्टर टाइप बाउल कक्ष-तापक की भू-निरन्तरता की जाँच (अर्थ-कन्टीन्यूटी टेस्ट) की जा
सकती है; मल्टीमीटर को रिफ्लेक्टर एवं १
(अ) न्यूट्रल टर्मिनल के बीच जोडकर
(ब) हीटग एलिमेंट के बीच जोडकर
(स) भू-टर्मिनल के बीच जोडकर
(द) लाइव टर्मिनल के बीच जोडकर

Earth continuity test of a reflector type bowl room heater can be carried out by connecting the multimeter between the reflector and the
(a) neutral terminal
(b) heating element
(c) earth terminal
(d) live terminal
 
३. विद्युत् आइरन में प्रयोग होने वाला हीटग एलिमेंट समान है १
(अ) कक्ष-तापक के एलिमेंट के
(ब) बाउल टाइप हीटर के एलिमेंट के
(स) हॉट प्लेट के एलिमेंट के
(द) इनमें से कोई नहीं

Heating element used in electric iron is similar to the element of a
(a) room heater
(b) bowl type heater
(c) hot plate
(d) None of these

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Electrical Machines

Posted: 07 Aug 2017 11:42 PM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Electrical Machines

Electrical Machines

विद्युत् मशीनें
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र-II

ELECTRICAL MACHINES

(Theory) Paper II

 

निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.

खण्ड अ
SECTION A

१. किन्हीं सात प्रश्नों के उत्तर दीजिए : १x ७=७
(क) एक परिणामित्र में शून्य भार पर धारा
(i) उच्च शक्ति गुणांक पर बहुत कम परिमाण की होती है
(ii) निम्न शक्ति गुणांक पर बहुत कम परिमाण की होती है
(iii) निम्न शक्ति गुणांक पर बहुत अधिक परिमाण की होती है
(iv) उच्च शक्ति गुणांक पर बहुत अधिक परिमाण की होती है

(ख) ऐसी हानियाँ जो एक परिणामित्र में नहीं होतीं एवं जो घूने वाली (रोटेटग) विद्युत् मशीनों में होती हैं, हैं
(i) हिस्टेरिसिस एवं भँवर धारा हानियाँ
(ii) घर्षण एवं qवडेμज हानियाँ
(iii) ताम्र हानियाँ
(iv) चुम्बकीय हानियाँ

(ग) एक दिष्ट धारा मोटर में, यांत्रिक हानियाँ मुख्यत: किसके कारण होती हैं ?
(i) वोल्टता
(ii) धारा
(iii) गति
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(घ) तुल्यकाली चाल पर एक-कलीय प्रेरण मोटर का बल-आघूर्ण निम्नलिखित होता है :
(i) शून्य
(ii) धनात्मक
(iii) ॠणात्मक
(iv) गुणात्मक

(ङ) नमी वाले स्थान में प्रयुक्त एक दिष्ट धारा मोटर में कार्बन ब्रश और कम्यूटेटर के किस भाग पर अधिक घिसावट और नुकसान होगा ?
(i) धनात्मक टर्मिनल पर
(ii) ॠणात्मक टर्मिनल पर
(iii) धनात्मक एवं ॠणात्मक दोनों टर्मिनल पर
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Insurance

Posted: 07 Aug 2017 11:31 PM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Insurance

Insurance

बीमा​

INSURANCE

१. सामान्य बीमा व्यवसाय का उद्देश्य क्या है ? १
What is the aim of the general insurance business ?

२. क्या  ७५ करो‹ड की प्रदत्त पूँजी रखने वाली कम्पनी भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय कर सकती है ? १
Can a company having a paid-up capital of rs 75 crores do general insurance business in India ?
 
३. अग्नि बीमा पॉलिसियाँ कितनी अवधि के लिए निर्गमित की जाती हैं ? १
For what period are fire insurance policies issued ?

४. किस प्रकार का समुद्री बीमा मार्गस्थ वस्तुओं के बीमा से सम्बन्धित है ? १
Which type of marine insurance is concerned with the insurance of goods in transit ?

५. समुद्री ‘हलङ्क बीमा का क्या अर्थ है ? १
What is meant by marine hull insurance ?

६. चोरी तथा घर तो‹डकर घुसने से होने वाली हानि का बीमा किस प्रकार के सामान्य बीमा के अन्तर्गत होता है ? १
Under what type of general insurance are the losses suffered on account of theft and housebreaking covered ?

७. मोटर कार बीमा के अन्तर्गत उपलब्ध दो प्रकार की पॉलिसियों के नाम लिखिए । १
Name the two types of policies available under Motor Car Insurance

८. व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियाँ किस लिए ली जाती हैं ? १
For what are personal accident policies taken ?

९. चिकित्सा-दावा (मेडी-क्ले) पॉलिसी का क्या अर्थ है ? १
What is meant by a Medi-claim policy ?

१०. बीमा-योग्य हित का क्या अर्थ है ? समझाइए । २
What is meant by insurable interest ? Explain.

११. महेन्द्र एक बैेंक ॠण लेता है । स्वामी बैंक को महेन्द्र द्वारा चूक किए जाने पर ॠण का भुगतान करने का लिखित वचन देता है । कारण देते हुए बताइए कि क्या यह एक बीमा का
अनुबन्ध है । २
Mahendra obtains a bank loan. Swami gives a written undertaking to the bank to repay this loan if Mahendra fails to do so. State giving reason whether it is a contract of insurance.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Banking

Posted: 07 Aug 2017 11:24 PM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Banking

Banking

बैकिंग​

BANKING

१. ए.टी.एम. क्या होता है ? इसका पूर्ण रूप बताइए । १
What is ATM ? Give its full form.
 
२. परिवर्तनशील ब्याज दर से आप क्या समझते हैं ? १
What do you understand by floating rate of interest ?
 
३. चक्रवर्ती ब्याज का क्या अर्थ है ? १
What is meant by compound interest ?
 
४. बैंक ड्राफ्ट तथा चैक में अन्तर बताइए । २
Distinguish between Bank Draft and Cheque.
 
५. सुरक्षित कक्ष का क्या अर्थ है ? यह बैंक में कहाँ स्थित होता है ? २
What is meant by Strong Room ? Where is it situated in a bank ?
 
६. रेपो रेट क्या होती है ? २
What is Repo Rate ?
 
७. एक बैंक के लाभ-हानि खाते के जमा पक्ष में ‘अर्जित ब्याजङ्क शीर्षक के अन्तर्गत लिखे जाने वाली दो मदों को बताइए । २
State two items written under the head ‘Interest earned’ on the credit side of the Profit and Loss Account of a bank.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Salesmanship

Posted: 07 Aug 2017 12:17 AM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Salesmanship

Salesmanship

विक्रय कला​

SALESMANSHIP

१. एक ग्राहक के दिल तक पहुँच कर अपने लिए एक स्थायी जगह बनाने की विक्रेता की कला को कहा जाता है
(क) अनुसंधान कला
(ख) बेचने का कार्य (विक्रय कला)
(ग) बिक्री प्रबंधन
(घ) बिक्री संयोजन

The art of the salesman to reach up to the heart of a customer and create his permanent place there is called
(a) Research art
(b) Salesmanship
(c) Sales management
(d) Sales combination

२. कम्पनी के कुल उत्पाद की वह मानक राशि जिसे एक विक्रेता द्वारा बेचा जाना चाहिए, किस
रूप में वर्गीकृत की जाती है ?
(क) बिक्री प्रतियोगिता
(ख) ख़र्च कोटा
(ग) उत्पादन कोटा
(घ) बिक्री कोटा

The standard amount of the company’s total product that must be sold by a salesperson is classified as
(a) Sales contest
(b) Expense quota
(c) Production quota
(d) Sales quota

३. विक्रय गतिविधियों के उद्देश्य निर्धारण तथा इन उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु लिए जाने वाले आवश्यक चरणों का निर्धारण तथा अनुसूचन को कहते हैं
(क) बेचना
(ख) बिक्री नीति
(ग) बिक्री कार्यक्रम
(घ) बिक्री योजना

The work of setting up objectives for selling activities, determining and scheduling the steps necessary to achieve these objectives is known as
(a) Selling
(b) Sales policy
(c) Sales programme
(d) Sales planning

४. निम्नलिखित में से कौन-सी बिक्री प्रबंधन की एक रणनीतिक भूमिका नहीं है ?
(क) नμजर रखना
(ख) रिर्पोटग
(ग) सुपुर्दगी (डिलिवरी)
(घ) वितरण का इष्टतमीकरण

Which of the following is not a strategic role of sales management ?
(a) Tracking
(b) Reporting
(c) Delivery
(d) Optimizing distribution

५. बिक्री करने वाले लोग अपना अधिकतम समय निम्नलिखित में से किसमें व्यतीत करते हैं ?
(क) आमने-सामने की बिक्री
(ख) टेलीμफोन द्वारा बिक्री
(ग) यात्रा
(घ) प्रशासनिक कार्य

Salespeople spend most of their time doing which of the following activities ?
(a) Face-to-face selling
(b) Telephone selling
(c) Travelling
(d) Administrative tasks

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Marketing

Posted: 07 Aug 2017 12:12 AM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Marketing

Marketing

विपणन​-II

MARKETING – II

इस खण्ड से सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए : १x९=९
Answer all the questions from this section :

१. निम्नलिखित में से कौन-सा संवर्धन मिश्र का तत्त्व नहीं है ?
(क) विज्ञापन
(ख) व्यक्तिगत विक्रय
(ग) प्रत्यक्ष विपणन
(घ) लेबलग

Which of the following is not an element of promotion mix ?
(a) Advertising
(b) Personal selling
(c) Direct marketing
(d) Labelling

२. ऐवन, ऐ वे तथा टप्परवेयर निम्नलिखित में से कौन-से वितरण माध्यम के प्रकार का उपयोग करते हैं ?
(क) प्रत्यक्ष विपणन प्रणाली
(ख) अप्रत्यक्ष विपणन प्रणाली
(ग) अग्र प्रणाली
(घ) फैशन प्रणाली

Avon, Amway and Tupperware use which of the following forms of channel distribution ?
(a) Direct marketing channel
(b) Indirect marketing channel
(c) Forward channel
(d) Fashion channel

३. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द या पद विपणन माध्यम के लिए प्रयुक्त होता है ?
(क) ग्राहक मूल्य वितरण प्रणाली
(ख) धक्का-खींच प्रणाली
(ग) सेवा प्रणाली
(घ) प्रवाह प्रणाली

Which of the following is another term or phrase for a marketing channel ?
(a) Customer value delivery system
(b) Push-Pull system
(c) Service system
(d) Flow system

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Taxation

Posted: 07 Aug 2017 12:06 AM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Taxation

Taxation

कराधान

TAXATION

१. आयकर अधिनियम, १९६१ की धारा ८० सी के अन्तर्गत जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान से सम्बन्धित कटौती के नियम क्या हैं ? १
What are the rules for deduction for payment of Life Insurance Premium under Section 80 C of the Income Tax Act, 1961 ?

२. निर्धारण वर्ष २०१६ ह्न १७ के लिए आयकर अधिनियम, १९६१ की धारा ८० सी सी डी के अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार पेंशन स्कीम में एक कर्मचारी द्वारा अंशदान की कटौती की मात्रा का
उल्लेख कीजिए । १
State the quantum of deduction for the Assessment year 2016 – 17 in respect of contribution by the employee to Pension Scheme of the Central Government under Section 80 CCD of the Income Tax Act, 1961.

३. उन दो कोषों के नाम दीजिए जो अंशदान पर १००% कटौती के लिए योग्य हैं । १
Name two funds to which donations made are eligible for 100% deductions.

४.  ______________ से अधिक की लॉटरी अथवा क्रॉसवर्ड पμजल अथवा कार्ड गे, आदि पर जीत की राशि पर भी स्रोत पर कर कटौती की जाती है । १
Winnings from lottery or crossword puzzle or card game, etc. exceeding Rs _________ are also subject to deduction of tax at source.

५. क्या ६० वर्ष से कम आयु का एक निवासी व्यक्ति जिसकी व्यवसाय अथवा पेशे से कोई आय नहीं है अग्रि कर भुगतान के लिए उत्तरदायी नहीं है ? १
Is a resident individual who is below 60 years of age, and not having any income from business or profession, not liable to pay advance tax ?

६. वस्तुओं के किन्हीं दो उदाहरणों का उल्लेख कीजिए जिन पर वैट नहीं लगाया जाता है । १
State any two examples of goods on which VAT is not levied.

७. ऐसी किन्हीं दो प्रकार की वस्तुओं के नाम दीजिए जिन्हें ‘घोषित वस्तुओंङ्क के वर्ग में सम्मिलित किया गया है । १
Name any two types of goods that are included in the category of ‘declared goods’.

८. वैट प्रारम्भ करने की आवश्यकता के किन्हीं दो बिन्दुओं का उल्लेख कीजिए । १
Give any two points stating the need for introducing VAT.

९. सेवा कर में ‘EASIEST स्कीमङ्क क्या है ? १
What is the ‘EASIEST Scheme’ in Service Tax ?

१०. श्री एक्स ने अपने स्वयं, पत्नी तथा बच्चों के लिए निरोधक स्वास्थ्य जाँच के लिए  ३०,००० तथा अपने पर आश्रित माता-पिता के लिए  ४०,००० का भुगतान किया । आयकर
Mr. X paid rs 30,000 for preventive health check up of himself, his wife and his children and rs 40,000 for his dependent parents. Calculate the maximum amount deductible under Section 80 D of the Income Tax Act, 1961.
 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Cost Accounting

Posted: 06 Aug 2017 11:58 PM PDT

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Cost Accounting

Cost Accounting

लागत लेखांकन​

COST ACCOUNTING

सामान्य निर्देश :
प्रश्न सं. १ से १० तक बहुविकल्पी प्रश्न हैं । दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुनिए और उसको अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए ।

General Instructions :
Questions No. 1 to 10 are Multiple Choice Questions. Choose the correct option out of the given options and write the same in your answer-sheet.

१. कैंटीन के लिए सबसे उपयुक्त लागत विधि है १
(अ) परिचालन लागत विधि
(ब) ठेका लागत विधि
(स) समूह लागत विधि
(द) प्रक्रिया लागत विधि

The best method of costing for a Canteen is
(a) Operating costing
(b) Contract costing
(c) Batch costing
(d) Process costing

२. परिचालन लागत विधि की विशेषता है १
(अ) किया जाने वाला कार्य लम्बी अवधि का होता है
(ब) कार्य की विशिष्ट प्रकृति
(स) लागत का स्थायी और परिवर्तनशील में वर्गीकरण
(द) इनमें से सभी

The feature of operating costing is
(a) Work undertaken is of long duration
(b) Unique nature of work
(c) Classification of costs into fixed and variable
(d) All of these

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE