CBSE PORTAL : “(Notification) UP TET : Teacher Eligibility Test Exam-2019” plus 5 more |
- (Notification) UP TET : Teacher Eligibility Test Exam-2019
- CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-History
- CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi Elective
- CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi Core
- CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Geography
- CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Food Production
(Notification) UP TET : Teacher Eligibility Test Exam-2019 Posted: 04 Dec 2019 03:52 AM PST (Notification) UP TET : Teacher Eligibility Test Exam-20191- पृष्ठभूमि और तर्क आधार(1) बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 की उप-धारा (1) के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दिनांक 23-अगस्त, 2010, दिनांक 29 जुलाई, 2011 एवं दिनांक 28 जन, 2018 की अधिसचना के तहत कक्षा 1 से कक्षा VIII तक शिक्षक के रूप में नियक्ति के लिए पात्र होने हेत किसी व्यक्ति के लिए न्यनतम योग्यताएं निर्धारित की गयी है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 की धारा-2 (एन) में दिये गये विद्यालयों में अध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने हेतु एक आवश्यक योग्यता यह है कि उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसका आयोजन एनसीटीई द्वारा बनाये गये मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा किया जायेगा। एन0सी0टी0ई द्वारा दिनांक 11.02.2011 को शिक्षक पात्रता परीक्षा सम्पादित कराये जाने हेतु दिशानिर्देश निर्गत किये गये हैं। (2) उपरोक्त व्यवस्था के अनुपालन में शासनादेश सं0 1263/68-4-2018-2750/ 2012 दिनांक 14.09.2018 द्वारा उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 आयोजित कराये जाने हेतु मार्गदर्शी सिद्धान्त निर्गत किये गये थे। गत परीक्षाओं में आने वाली कठिनाईयों एवं ऑनलाइन आवेदन की तकनीकी संरचना, में परिवर्तन किये जाने के कारण पूर्व में जारी मार्गदर्शी सिद्धान्त दिनांक 14.09.2018 को अतिक्रमित करते हुए नवीन मार्गदर्शी सिद्धान्त जारी किया जा रहा है। (3) एक शिक्षक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का तार्किक आधार इस प्रकार है :
(4) परीक्षा आयोजित कराने हेतु संस्था का निर्धारण एवं कार्य दायित्व:
2- संक्षिप्त नामये मार्गदर्शी सिद्धान्त "उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के रूप में जाने जायेंगे। 3- परिभाषाएंi. "सरकार" का आशय "उत्तर प्रदेश सरकार से है। 4- परीक्षा की अवधि तथा स्वरूप -i. परीक्षा की अवधि ढाई घण्टा अर्थात् कुल 150 मिनट होगी। 5- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का माध्यम:1. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश,प्रयागराज द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर लॉगिन करके केवल आनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन फार्म की प्रस्तुति से पहले निम्नलिखित तैयारियाँ आवश्यक है: पात्रता :कक्षा 1 से 5 हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम अर्हता: विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (N.C.T.E.) से मान्यता के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्धता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय डी0एल0एड (बी0टी0सी0) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का द्विवर्षीय बी0टी0सी0 के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (N.C.T.E.) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड)/भारतीय पुनर्वास परिषद (R.C.I) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड.) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक और एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी०एड०) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू०जी०सी० से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक तथा शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एड0) जो इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा उत्तर प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विशिष्ट बीण्टी0सी0 प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा उत्तर प्रदेश में संचालित दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू विशेष प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन टीचिंग के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण कक्षा 6 से 8 हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (U.P.TET) में आवेदन हेतु न्यूनतम अर्हता विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (N.C.T.E.) से मान्यता के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्धता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय डी०एल०एड० (बी0टी0सी0) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। 7. यू0पी0टी0ई0टी0 की संरचना व विषय वस्तु:7.1 यू0पी0टी0ई0टी0 में सभी प्रश्न एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प वाले बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) नही होगा। यूपीटीईटी के दो पेपर होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए)(i) परीक्षा की अवधि 2:30 घण्टे अर्थात् 150 मिनट होगी।
(ii) प्रश्नों की प्रकृति और स्तर(क) बाल विकास और शिक्षण विधियों के बारे में प्रश्न 6 से 11 आयु समूह के लिए प्रांसगिक अधिगम एवं अध्यापन के शैक्षिक मनोविज्ञान पर केन्द्रित होंगे, तथा वे विविध शिक्षार्थियों की विशेषताओं और आवश्यकताओं को समझने, शिक्षार्थियों के साथ आपस में परस्पर अन्तक्रिया तथा अधिगम के एक अच्छे फैसिलिटेटर की गुणवत्ताओं और विशेषताओं पर केन्द्रित होंगे। द्वितीय प्रश्न पत्र उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)(i) परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे अर्थात् कुल 150 मिनट होगी।
(i) प्रश्नों की प्रकृति और स्तर(1) बाल विकास और शिक्षण विधियों के बारे में प्रश्न 11 से 14 आयु समूह के लिए प्रासंगिक अधिगम और अध्यापन के शैक्षिक मनोविज्ञान पर केन्द्रित होंगे, तथा वे विविध शिक्षार्थियों की विशेषताओं और आवश्यकताओं को समझने, शिक्षार्थियों के साथ परस्पर अन्तक्रिया करने तथा अधिगम के एक अच्छे फैसिलिटेटर की गुणवत्ताओं और विशेषताओं पर केन्द्रित होंगे। (2) भाषा I में प्रश्न, अनुदेशों के माध्यम से सम्बन्धित निपुणताओं पर केन्द्रित होंगे। (3) भाषा II, भाषा 1 से अलग भाषा होगी। एक अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध भाषा विकल्पों में से किसी एक भाषा का चुनाव किया जायेगा और आवेदन पत्र में इसका विशेष रूप से उल्लेख किया जायेगा। भाषा II में प्रश्न भाषा के तत्वों, सम्प्रेषण और बोध क्षमताओं पर केन्द्रित होंगे। (4) गणित और विज्ञान/सामाजिक अध्ययन में प्रश्न इन विषयों की संकल्पनाओं, समस्या समाधान करने की क्षमताओं और शिक्षण विधियों की समझ पर केन्द्रित होंगे। गणित और विज्ञान में 30-30 प्रश्न 01-01 अंक के होंगे। प्रश्न बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 6 से 8 के लिए निर्धारित उन विषयों के पाठ्यक्रम के भिन्न-भिन्न खण्ड़ों के विषय में समान रूप से वितरित किये जायेंगे। (5) प्रश्न पत्र II के लिए परीक्षा में प्रश्न कक्षा 6 से 8 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों पर आधारित होंगे किन्तु उनका कठिनाई स्तर व संयोजन इण्टरमीडिएट स्तर का होगा। UPTET के लिए परीक्षा शुल्क :
Click here to Download official Notification<<< Go back to Main page | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-History Posted: 03 Dec 2019 10:29 PM PST CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-HistoryPART A(Very Short-Answer Type Questions) 2x3=61. Mention the functions performed by shrenis (guilds) during second century BCE. 2. ‘‘The conception of social pollution intrinsic to the Indian Caste System was contrary to the laws of nature.’’ Analyse the statement of Al-Biruni. 3. How did the introduction of Railways in 1853 change the fortunes of colonial towns ? Explain two points. Click Here To Download Full Paper<< Go Back To Main PageCourtesy: CBSE | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi Elective Posted: 03 Dec 2019 10:18 PM PST CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi ElectiveClick Here To Download Full Paper<< Go Back To Main PageCourtesy: CBSE | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi Core Posted: 03 Dec 2019 10:13 PM PST CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Hindi CoreClick Here To Download Full Paper<< Go Back To Main PageCourtesy: CBSE | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Geography Posted: 03 Dec 2019 10:05 PM PST CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-GeographySECTION A1. Name any two ancient towns of India. 2. Analyse the main reason for dense population in ‘Katanga-Zambia Copper Belt’ in Africa. 3. Why do historic towns attract tourists ? 4. Name the country that has the highest density of rail network in the world. 5. Differentiate between ‘Culturable wasteland’ and ‘Barren and Wasteland’. 6. Examine any one environmental problem that emerged in the Indira Gandhi Canal Command Area. 7. Name the phase in which the growth rate in the population of India is slowing down gradually. Click Here To Download Full Paper<< Go Back To Main PageCourtesy: CBSE | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Food Production Posted: 03 Dec 2019 09:55 PM PST CBSE Class-12 Compartment Exam 2019 : Question Paper-Food ProductionSECTION AAnswer any ten questions from twelve questions :1. What do you understand by Chiffonade ? 2. What is Collagen ? What is its role in meat cookery ? 3. What is Roux made of ? 4. State two skills a Larder Chef must possess. 5. Name any two knives used in a larder. 6. Name two vegetables of Ratatouille. 7. Write two reasons for using base in a sandwich. 8. What is the role of fat in meat cookery ? 9. What is Consommé ? 10.Name any two Classical Appetizers. 11.List two ingredients of Hollandaise Sauce. 12.What do you understand by Crêpe ? Answer any five questions from seven questions :13. In what two ways can you ensure proper drainage in kitchen ? 14. List the ingredients used for making a Puff Pastry. 15. Suggest four ways to control growth of bacteria in kitchen. 16. Give two examples each of Bivalve molluscs and Univalve molluscs. 17. Differentiate between Sweet Sandwich and Ribbon Sandwich. 18. Name any four appliances for which electric point is needed in the kitchen. 19. Write two differences between Puff Pastry and Choux Pastry. Answer any five questions from seven questions : 20. Why is the layout of a commercial kitchen planned according to the menu, service and covers ? Explain with the help of one example each. 21. Write six sanitation rules of HACCP. 22. Draw the layout plan of the receiving area of a hotel. Click Here To Download Full Paper<< Go Back To Main PageCourtesy: CBSE |
You are subscribed to email updates from CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |