CBSE PORTAL : CBSE Class-9 Syllabus 2018-19 (Mathematics) |
- CBSE Class-9 Syllabus 2018-19 (Mathematics)
- CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Elective)
- CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Core)
CBSE Class-9 Syllabus 2018-19 (Mathematics) Posted: 27 Mar 2018 04:09 AM PDT CBSE Class-9 Syllabus 2018-19 (Mathematics)The Syllabus in the subject of Mathematics has undergone changes from time to time in accordance with growth of the subject and emerging needs of the society. The present revised syllabus has been designed in accordance with National Curriculum Framework ObjectivesThe broad objectives of teaching of Mathematics at secondary stage are to help the learners to:
COURSE STRUCTURE CLASS -IX
UNIT I: NUMBER SYSTEMS 1. Review of representation of natural numbers, integers, rational numbers on the number line. Representation of terminating / non-terminating recurring decimals on the number line through successive magnification. Rational numbers as recurring/ terminating decimals. Operations on real numbers.
Click Here To Download Full SyllabusCourtesy: CBSE | ||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Elective) Posted: 27 Mar 2018 12:14 AM PDT CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Elective)प्रस्तावना :उच्चतर माध्यमिक स्तर में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी पहली बार सामान्य शिक्षा से ववशेष अनुशासन की शिक्षा की ओर उन्मुख होता है। दस वषों में विद्यार्थी भाषा के कौशलों से परिचित हो जाता है। भाषा और साहित्य के स्तर पर उसका दायरा अब घर, पास-पडोस, स्कूल, प्राांत और देश से होता हुआ धीरे-धीरे ववश्व तक फैल जाता है। वह इस उम्र में पहुुँच चुका है देश की साांस्कृततक, सामाजजक, राजनीततक और आचर्थिक समस्याओां पर विचार-विमर्श कर सके , एक जज म्मेदार नागररक की तरह अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके तर्था देश और खुद को सही हदशा दे सकने में भाषा की ताकत को पहचान सके। ऐसे दृढ़ भावषक और वैचाररक आधार के सार्थ जब विद्यार्थी आता है तो उसे ववमशि की भाषा के रूप में हहांदी की व्यापक समझ और प्रयोग में दक्ष बनाना सबसे पहला उद् देश्य होगा। किशोरावस्था से युवावस्था के इस नाजुक मोड पर ककसी भी ववषय का चुनाव करते समय बच्चे और उनके अमभभावक इस बात को लेकर सबसे अचधक चचतां तत रहते हैं कक चयतनत ववषय उनके भावी कै ररयर और जीववका के अवसरों में मदद करेगा कक नहीां। इस उम्र के विद्यार्थियों में चचतां न और तनर्िय करने की प्रवृजत्त भी प्रबल होती है। इसी आधार पर वे अपने मानमसक, सामाजजक, बौद् चधक और भावषक ववकास के प्रतत भी सचेत होते हैं और अपने भावी अध्ययन की हदशा तय करते हैं। इस स्तर पर ऐजच्िक हहांदी का अध्ययन एक सृजनात्मक, साहहजत्यक, साांस्कृततक और ववमभन्न प्रयुजततयों की भाषा के रूप में होगा। इस बात पर भी बल हदया जाएगा कक तनरांतर ववकमसत होती हहांदी के अखखल भारतीय स्वरूप से बच्चे का ररश्ता बन सके। इस स्तर पर ववद्याचर्थियों में भाषा के मलखखत प्रयोग के सार्थ-सार्थ उसके मौखखक प्रयोग की कुशलता और दक्षता का ववकास भी जरूरी है। प्रयास यह भी होगा कक विद्यार्थी अपने बबखरे हुए विचारों और भावों की सहज और मौमलक अमभव्यजतत की क्षमता हामसल कर सके। इस पाठ्यक्रम के अध्ययन से : 1. विद्यार्थी अपनी रुचच और आवश्यकता के अनुरूप साहित्यका गहन और ववशेष अध्ययन जारी रख सकें गे। उद् देश्य :
Click Here To Download Full SyllabusCourtesy: CBSE << Go Back to Main Page | ||||||||||||||||||||||||
CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Core) Posted: 27 Mar 2018 12:01 AM PDT CBSE Class-12 Syllabus 2018-19 (Hindi Core)प्रस्तावना :दसवीं कक्षा तक हिंदी का अध्ययन करने वाला विद्यार्थी समझते हुए पढ़ने व सुनने के साथ-साथ हिंदी में सोचने और उसे मौखिक एव लिखितरूप में व्यक्त कर पाने की सामान्य दक्षता अर्जित कर चुका होता है। उच्चतर माध्यलमक स्तर पर आने के बाद इन सभ दक्षताओीं को सामान्य से ऊपर उस स्तर तक ले जाने की आवश्यकता होत है, जहााँ भाषा का प्रयोग लभन्न-लभन्न व्यवहार-क्षेत्रों की माींगों के अनुरूप ककया जा सके। आधार पाठ्यक्रम, साहहर्ययक बोध के सार्थ-सार्थ भाषाई दक्षता के विकाश को ज्यादा महययव देता है। यह पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों के ललए उपयोग साबबत होगा, जो आगे विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हुए हिंदी को एक ववषय के रूप में पढ़ेंगे या ववज्ञान/सामार्जक ववज्ञान के ककस ववषय को हिंदी माध्यम से पढ़ना चाहेंगे। यह उनके ललए भ उपयोग साबबत होगा, जो उच्चतर माध्यलमक स्तर की क्षा के बाद ककस तरह रोजगार में लग जाएींगे। वहााँ कामकाज हिंदी का आधारभूत अध्ययन काम आएगा। र्जन विद्यार्थियों की रुर्च जनसींचार माध्यमों में होग , उनके ललए यह पाठ्यक्रम एक आरींलभक पृष्ठभूलम ननलमित करेगा। इसके सार्थ ही यह पाठ्यक्रम सामान्य रूप से तरह-तरह के साहहयय के सार्थ विद्यार्थियों के सबध को सहज बनाएगा। विद्यार्थी भावषक अलभव्यर्क्त के सूक्ष्म एवं जहिल रूपों से पररर्चत हो सकें गे। वे यर्थार्थि को अपने ववचारों में व्यवर्स्र्थत करने के साधन के तौर पर भाषा का अर्धक सार्थिक उपयोग कर पाएाँगे और उनमें ज वन के प्रनत मानव य सींवेदना एवं सम्यक् दृष्टिका विकाश हो सकेगा। उद् देश्य :
Click Here To Download Full SyllabusCourtesy: CBSE << Go Back to Main Page |
You are subscribed to email updates from CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |