www.CBSEPORTAL.COM - : (Download) CBSE Class-10 Marking Scheme (Hindi) 2016 |
(Download) CBSE Class-10 Marking Scheme (Hindi) 2016 Posted: 23 Jul 2016 05:38 AM PDT (Download) CBSE Class-10 Marking Scheme (Hindi) 2016सामान्य निर्देश: मूल्यांकन करते समय वृफपया निम्नलिखित निर्देशों वेफ प्रति सावधनी बरतिए। विशेष निर्देश:माननीय सर्वोच्च न्यायालय वेफ आदेशानुसार परीक्षार्थी तय शुल्क देकर उत्तर-पुस्तिका की पफोटोकाॅपी प्राप्त कर सकते हैं। सभी परीक्षकों को एक बार पुनः याद दिलाया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उन्हें प्रत्येक प्रश्न की अंक योजना वेफ अनुसार उत्तर का मूल्यांकन करना है। 1. बहुविकल्पी प्रश्नों वेफ उत्तर में यदि विद्यार्थी पूरे विकल्प ;वाक्य/वाक्यांश/शब्दद्ध को न लिखकर वेफवल (क)/(ख) इत्यादि उपयुक्त विकल्प ही लिखें तो उसे भी स्वीकारें और तदनुसार अंकन करें। 2. अंक योजना का उद्देश्य मूल्यांकन को अध्किाध्कि वस्तुनिष्ठ बनाना है। अंक-योजना में दिए गए उत्तर-बिंदु अंतिम नहीं हैं। ये सुझावात्मक एवं सांवेफतिक हैं। यदि परीक्षार्थी ने इनसे भिन्न, किंतु उपयुक्त उत्तर दिए हैं तो उसे उपयुक्त अंक दिए जाएँ। 3. मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों वेफ साथ जब तक प्रथम दिन वैयक्तिक अथवा सामूहिक रूप से अंक-योजना पर भली-भाँति आद्योपांत विचार-विनिमय नहीं हो जाता तब तक मूल्यांकन आरंभ न कराया जाए। 4. मूल्यांकन-कार्य अपनी निजी व्याख्या वेफ अनुसार नहीं, बल्कि अंक-योजना में निर्दिष्ट निर्देशानुसार ही किया जाए। 5. प्रश्न वेफ उपभागों वेफ उत्तरों पर र्दाइं ओर अंक दिए जाएँ, बाद में उपभागों वेफ इन अकों का योग र्बाइं ओर वेफ हाशिये में लिखकर उसे गोलावृफत कर दिया जाए। 6. यदि प्रश्न का कोई उपभाग नहीं है तो उस पर बाईं ओर ही अंक दिए जाएँ। 7. यदि परीक्षार्थी ने किसी प्रश्न का उत्तर दो स्थानों पर भी लिख दिया है तो जहाँ प्रश्न को पहले हल किया गया है उस पर अंक दें और बाद में किए हुए को काट दें। 8. संक्षिप्त किंतु उपयुक्त विवेचन वेफ साथ प्रस्तुत किया गया बिंदुवार उत्तर विस्तृत विवेचन की अपेक्षा अच्छा माना जाएगा। ऐसे उत्तरों को उचित महत्त्व देने की अपेक्षा है। 9. बार-बार की गई एक ही प्रकार की अशु( वर्तनी पर अंक न काटें। 10. शब्द-सीमा से अध्कि शब्द होने पर भी अंक न काटे जाएँ। 11. मूल्यांकन में संपूर्ण अंक पैमाने - 0 से 90 का प्रयोग अभीष्ट है अर्थात् परीक्षार्थी ने यदि सभी अपेक्षित उत्तर-बिंदुओं का उल्लेख किया है तो उसे पूरे 90 अंक दिए जाने चाहिए। 12. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते समय यदि कोई उत्तर पूर्णतः गलत मिलता है तो उस उत्तर पर गलत (x) चिह्नित कर शून्य अंक दिए जाएँ। Click Here To Download Full Marking Scheme (Hindi A) DelhiClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi A) ForeignClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi A) NSQFClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi A) OutsideClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi B) DelhiClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi B) ForeignClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi B) NSQFClick Here To Download Full Marking Scheme (Hindi B) Outside
<<Go Back To Main Page |
You are subscribed to email updates from CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
No comments:
Post a Comment